Bhagalpur news जल जमाव की समस्या का होगा समाधान : एमएलसी

सुलतानगंज नप की उपसभापति नीलम देवी के आवास पर शनिवार शाम विधान पार्षद विजय कुमार सिंह के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
सुलतानगंज नप की उपसभापति नीलम देवी के आवास पर शनिवार शाम विधान पार्षद विजय कुमार सिंह के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विधान पार्षद प्रतिनिधि सन्नी कुमार ने की. समारोह में जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति रही. उपसभापति नीलम देवी, विधान पार्षद प्रतिनिधि सन्नी कुमार और लोजपा नेता मनीष कुमार ने विधान पार्षद विजय कुमार सिंह को अजगैवीनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और फूल-माला पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि वह हर समय जनता के साथ खड़े है. जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य होगा. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी वार्ड में लंबे समय से चली आ रही जल जमाव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि इस संबंध में सामान्य बोर्ड से पारित प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए, ताकि आवश्यक फंड की व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास को लेकर पूरी तरह तत्पर हैं और सरकार की प्राथमिकता जनहित के कार्य हैं. क्षेत्र के विकास, नागरिक सुविधाओं और जनसमस्याओं पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम में पवन केसान, डॉ नागेंद्र तिवारी, अंजीत कुमार, संजीव विधान, चंदन कुमार, सदानंद कुमार, ओमदत्त, प्रभाकर मंडल, अलका चौधरी, कन्हैया झा, विनय सिंह, विजय सिंह,रानी झा, मनीष कुमार, मिथलेश चंद्रवंशी, रामधनी यादव सहित सभी मुखिया, वार्ड पार्षद उपस्थित थे. पुलिस जनता से सीधा संवाद कर करेगी समाधान अकबरनगर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने शनिवार को अकबरनगर थाना परिसर में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनसंवाद किया. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं से एसएसपी अवगत कराया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत का त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम रखने के लिए पुलिस और आमजनों के साथ हमेशा बना रहेगा. सभी थानों में जनता दरबार लगातार आयोजित कर पुलिस और जनता के बीच बनी दूरी को कम करने का कोशिश की जा रही है. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद, घरेलू विवाद, साइबर ठगी, मारपीट, थाना से जुड़ी शिकायतें सहित कई मामलों पर लोगों ने रखी. कई मामलों में मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




