Bhagalpur news शिव सर्किट से बदलेगी सुलतानगंज की तस्वीर

श्रावणी मेला तक अब सीमित नहीं रहेगा सुलतानगंज. सालों भर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा.
श्रावणी मेला तक अब सीमित नहीं रहेगा सुलतानगंज. सालों भर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि शिव सर्किट निर्माण की योजना है, ताकि वर्ष भर तीर्थयात्री सुविधा के साथ गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर सकें. सरकार की मंशा है कि श्रद्धालु पूरे कॉरिडोर में निर्बाध और सुरक्षित यात्रा कर सकें. शनिवार को उपमुख्यमंत्री ने सुलतानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का भौतिक सर्वेक्षण किया और पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में एयरपोर्ट के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक में बताया कि कुछ ऐसी योजना बनायी गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. श्रद्धालु सालों भर आ सके. यह योजना श्रावणी मेला तक सीमित नहीं होगी, बल्कि पूरे वर्ष तीर्थयात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करने वाली होगी. 1050 एकड़ भूमि, छह मौजा होंगे शामिल
बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट का निर्माण हर हाल में होगा. सुलतानगंज–देवघर मुख्य मार्ग व कच्चा कांवरिया पथ को लेकर अब एयरपोर्ट के रनवे के लिए जमीन अधिग्रहण की योजना में बदलाव किया गया है. प्रस्तावित रनवे की लंबाई करीब 5.50 किलोमीटर होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भविष्य में बन सके. पहले सुलतानगंज–देवघर मुख्य सड़क की ओर जमीन अधिग्रहण की योजना थी, लेकिन अब मंझली बांध साइड में जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. मंझली बांध कोदो किलोमीटर शिफ्ट किया जायेगा, ताकि तीर्थयात्रियों और आम लोगों को कोई असुविधा न हो. एयरपोर्ट निर्माण के लिए लगभग 1050 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसमें मसदी, कसबा, सूजापुर, मंझली, गनगनिया और नोनसर मौजा की जमीन शामिल है. मौजा में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि रकबा में कुछ संशोधन किया जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. अधियाचना प्राप्त होते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण शुरू होते ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ेगा. मरीन ड्राइव निर्माण में भी स्थानीय लोगों के हितों की पूरी रक्षा की जायेगी. मरीन ड्राइव निर्माण के दौरान लोगों के घरों और आवागमन में होने वाली संभावित परेशानियों को दूर करने पर चर्चा हुई. पूरे नगर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाउपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे नगर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. कृष्णानंद स्टेडियम मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी, भू-अर्जन विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. पूरे रूट लाइन में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




