ePaper

bhaglpur news. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच बमबाजी, चार गंभीर रूप से घायल

25 Jan, 2026 1:53 am
विज्ञापन
bhaglpur news. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच बमबाजी, चार गंभीर रूप से घायल

लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौराही हरिओ वार्ड नंबर 14 में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

विज्ञापन

लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौराही हरिओ वार्ड नंबर 14 में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसके बाद बमबाजी की घटना सामने आयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.घायलों में नीरज कुमार उम्र 22 वर्ष, गौतम कुमार उम्र 25 वर्ष, मेघु मंडल उम्र 55 वर्ष और छोटू कुमार उम्र 18 वर्ष शामिल हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सतर्कता बरत रही है.

घायल गौतम कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मारपीट होते देख डीजे चालक ने गाड़ी को पास में ही खड़ा कर दिया. इसके बाद चालक अपने भाई और चाचा के साथ घर जाने लगा. इसी क्रम में अचानक दो बार बम से प्रहार किया गया. बमबाजी की इस घटना में वह स्वयं, उसका भाई और उसके चाचा घायल हो गये. अचानक हुए विस्फोट से आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी.

घायलों में नीरज कुमार का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. गौतम कुमार की कमर में गंभीर चोट आई है. मेघु मंडल की कमर और पैर बुरी तरह झुलस गये हैं, जबकि छोटू कुमार का मुंह में जख्म है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव मायागंज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के इलाज की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिये. वहीं घटना के बाद सिटी पुलिस अधीक्षक, डीएसपी और लोदीपुर थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके में कैंप कर रहा है.

पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. बमबाजी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सरस्वती पूजा विवाद में जेएलएनएमसीएच नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट, दो घायल

सरस्वती पूजा को लेकर हुए विवाद के बाद जेएलएनएमसीएच नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के बीच आपसी झड़प हो गयी. देखते ही देखते मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि चार से पांच छात्रों को आंशिक चोटें आने की सूचना है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. चार से पांच अन्य छात्रों को हल्की चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
NISHI RANJAN THAKUR

लेखक के बारे में

By NISHI RANJAN THAKUR

NISHI RANJAN THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें