13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 35 किलोमीटर की दूरी में बदल जाती है हरी सब्जियाें की कीमत

20 से 35 किलोमीटर की दूरी पर हरी सब्जियों की कीमत अपेक्षाकृत कम है. हालांकि कई सब्जियों की कीमत एक जैसी भी है.

कुरसेला व नवगछिया में मौसमी सब्जियों की कीमत कम, भागलपुर की मंडी में अधिक

एक ओर जहां इस साल गंगा में तीन बार बाढ़ आने और फिर लगातार बारिश से दियारा व निकटवर्ती सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में हरी सब्जियों की लताएं खराब होने से हरी सब्जियां दो माह से महंगी हैं. वहीं दूसरी ओर 20 से 35 किलोमीटर की दूरी पर हरी सब्जियों की कीमत अपेक्षाकृत कम है. हालांकि कई सब्जियों की कीमत एक जैसी भी है.

नवगछिया, तेतरी एवं कुरसेला बाजार में मौसमी सब्जियों की कीमत भागलपुर मंडी की तुलना में कम है. जबकि नवगछिया की दूरी 20 किलोमीटर, जबकि कुरसेला की दूरी 35 किलोमीटर है. अभी फूलगोभी भागलपुर में मीडियम साइज 20 से 40 रुपये पीस है, तो नवगछिया व कुरसेला में 30 रुपये किलो है. एक किलो में लगभग मेडियम साइज तीन फूलगोभी आता है. यहां धनिया पत्ती 80 रुपये किलो और 30 रुपये पाव है, जबकि कुरसेला में 50 रुपये किलो है. यहां टमाटर 60 रुपये किलो है, जबकि कुरसेला में 40 रुपये किलो मिल रहे हैं. परवल यहां 60 रुपये किलो है, जबकि वहां 40 से 50 रुपये किलो है. सीम नवगछिया में 25 रुपये किलो है, जबकि भागलपुर में 70 से 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. नेनुआ यहां 60 से 80 रुपये किलो, तो वहां 30 रुपये किलो बिक रहे है. कद्दू वहां 15 से 25 रुपये पीस, तो यहां 30 से 40 रुपये पीस तक बिक रहे हैं. बैगन, भिंडी, करेली, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, मटर, गाजर, विंस, शिमला मिर्च की कीमत लगभग बराबर है.

बाहर से आ रही हैं हरी सब्जियां, 15 दिनों में उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतभागलपुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता अरविंद कुमार ने बताया कि अधिकतर सब्जियां बाहर से आ रही हैं. इससे ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढ़ जाता है. 15 दिनों में लोकल हरी सब्जियां आ जायेगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. यहां अभी कद्दू कोलकाता से, करेली कटिहार से, फूलगोभी काढ़ा गोला व लोकल, पत्ता गोभी पूर्णिया व नवगछिया, बैगन नवगछिया, टमाटर देवघर, हरी मिर्च पूर्णिया, मूली लोकल, बिंस व शिमला मिर्च रांची, गाजर हल्दीबाड़ी, मटर जबलपुर, परोल-नैनुआ मथुरापुर से आ रही हैं.

हरी सब्जी भागलपुर मंडी में वर्तमान कीमतभिंडी 70 से 80 रुपये किलोकरेली 50 से 60 रुपये किलोफूल गोभी 20 से 40 रुपये पीसपत्ता गोभी 30 रुपये किलोबोड़ा 50 से 60 रुपये किलोलंबा बैगन 50 रुपये किलोभटा 60 से 70 रुपये किलोटमाटर 60 से 65 रुपये किलोहरी मिर्च 60 रुपये किलोमूली 30 रुपये किलोबिंस 60 रुपये किलोशिमला मिर्च 80 रुपये किलोगाजर 40 रुपये किलोमटर 200 रुपये किलोपरोल 60 से 80 रुपये किलोकद्दू 30 से 40 रुपये पीसधनिया पत्ती 80 रुपये किलोपरवल 60 रुपये किलोसीम 80 से 100 रुपये किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel