– रामनवमी पर्व को लेकर अलर्ट पर थी पुलिस, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही थी नजर
संवाददाता, भागलपुर
रामनवमी से पूर्व सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट कर उसे वायरल कर शहर के सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर का रहने वाला मो मुजफ्फर मुस्तफा है. जिसके विरुद्ध थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत ने अपने बयान पर केस दर्ज किया है. रविवार देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से एक फेसबुक पोस्ट का लिंक प्राप्त हुआ. जिसमें कुछ लोगों को एक कब्रिस्तान में कुछ ऐसा कार्य किये जाते हुए देखा जा रहा था जो कि शहर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.उक्त वीडियो की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देते हुए उन्होंने जांच शुरू की. जांच में उक्त वीडियो मो मुजफ्फर मुस्तफा नामक युवक के आइडी से वीडियो डाले जाने की बात सामने आयी. नाम-पता का सत्यापन कर उसके घर पर छापेमारी की गयी. डाले गये वीडियो और पोस्ट का सत्यापन मो मुजफ्फर से कराया गया. जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पोस्ट डालने और वायरल करने के लिए इस्तेमाल किये गये मुजफ्फर के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. उक्त फोन से कई फोटो/वीडियो और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट किये गये हैं. जिसे रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है