8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. खेती में एआइ व मशीन लर्निंग की आवश्यकता से कराया अवगत

बीएयू में सेमिनार का आयोजन.

बीएयू सबौर में डिजिटल कृषि पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन बीएयू सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा दो दिवसीय डिजिटल कृषि पर सेमिनार का आयोजन बामेती पटना के सहयोग से किया गया. सेमिनार का उद्देश्य कृषि में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग से संबंधित जागरूकता बढ़ाना तथा क्षमता निर्माण करना था. जिसमें विशेष रूप से बिहार के किसानों, प्रसार कर्मियों एवं कृषि संस्थाओं की आवश्यकताओं पर बल दिया गया. दो दिनों के दौरान प्रतिभागियों को डिजिटल कृषि से जुड़े अनेक उभरते विषयों से अवगत कराया गया. जिसमें डिजिटल कृषि की अवधारणा एवं कार्य क्षेत्र कीट व्याधि प्रबंधन में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग तथा आईसीटी आधारित कृषि परामर्श प्रणालियां शामिल थीं. सेमिनार में फसल प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) एवं मशीन लर्निंग की बढ़ती भूमिका तथा किसान केंद्रित सेवाओं के लिए मोबाइल अनुप्रयोगों एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. ग्रामीण किसानों के लिए आईसीटी आधारित डिजिटल वित्तीय सेवाओं,डिजिटल भुगतान,वित्तीय समावेशन एवं औपचारिक कृषि ऋण प्रणाली तक पहुंच जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई. जीआई उत्पादों के प्रचार हेतु ऑडियो आधारित कहानी कहने एवं डिजिटल ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया गया. समापन सत्र में डिजिटल एवं स्मार्ट कृषि के भावी रुझानों पर चर्चा की गयी. जिसे विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सफल डिजिटल कृषि प्रयासों के केस अध्ययनों द्वारा समर्थित किया गया. सेमिनार में कुल 78 प्रतिभागी शामिल रहे. समापन सत्र में डॉ एस के पाठक निदेशक प्रसार शिक्षा ने देश में कृषि के बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं नवाचार आधारित प्रसार दृष्टिकोण के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया. सहायक निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर एन सिंह ने किसानों तक प्रभावी रूप से पहुंच बनाने हेतु संस्थागत एवं क्षेत्रीय स्तर पर किए गए नवाचारों से जुड़े अपने अनुभव साझा किये. उपनिदेशक प्रशिक्षण डॉ अभय मानकर ने डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने तथा प्रसार सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु बीएयू सबौर द्वारा की गई विभिन्न पहल पर चर्चा की.इस सेमिनार के आयोजन सचिव सहायक प्राध्यापक प्रसार शिक्षा बीएयू सबौर डॉ आदित्य सिन्हा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel