22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. गंगा की धारा मोड़ने को सांसद ने बताया फिजूल

सांसद पहुंचे बैरिया.

– सांसद व अधिकारी बैरिया पहुंचे, ग्रामीणों से की बात

सरकार की ओर गंगा की धारा मोड़ने की योजना को बैरिया के ग्रामीणों द्वारा बंद कराने के बाद रविवार को सांसद अजय मंडल, एसडीएम विकास कुमार, डीएसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी जल मार्ग से कार्य स्थल व स्थानीय लोगों के बीच बैरिया गांव पहुंचे. सांसद ने वस्तु स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को जाना. सांसद ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. योजना कारगर नहीं दिख रही है, सरकार अच्छे कार्य में पैसे लगाना चाहिए. यहां कार्य करवाने का मतलब पैसा पानी में बहाना है. यह भी कहा कि जरुरत पड़ी तो केंद्र व राज्य सरकार से बात की जायेगी. किसानों की जमीन बर्बाद नहीं होने दी जायेगी. जबतक कोई ठोस समाधान व निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा तबतक काम पूर्ण रूप से बंद रहेगा.वहीं सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन की टीम ने ड्रेनेज स्थल का निरीक्षण किया है. वस्तु स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट वे डीएम को सौंपेंगे. ग्रामीणों पर 107 की कार्रवाई करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि आंदोलन में लोग उग्र हुए थे. इसके मद्देनजर कार्रवाई हुई है.जो भी नियमानुसार होगा वो किया जायेगा. इससे पहले ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि गंगा की धारा मोड़ने से हजारों एकड़ खेत बर्बाद हो जायेगी. स्थानीय सरपंच सह के जिलाध्यक्ष आशुतोष आशीष समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन हमलोगों की पुस्तैनी रैयती है. हमलोगों को जीने का एकमात्र साधन इस जमीन पर खेती ही है.

कई लोगों पर 107, दो घंटे तक इलाके मे डटे रहे अधिकारी

स्थानीय लोगों द्वारा कार्य रोकने व आंदोलन करने के बाद नाथनगर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं. लोगों मे गुस्सा भी है. ग्रामीणों ने कहा कि जायज मांग जिसे सांसद ने भी उचित ठहराया उस मामले में 107 करना बिल्कुल गलत है. उधर, रविवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाथनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सीओ रजनीश कुमार करीब दो घंटे तक दियारा में मौजूद थे. मौके पर वार्ड सदस्य सुजीत कुमार, विलास मंडल, उमेश दास, उप सरपंच बिनोद मंडल, पंच बंगट मंडल, लाल बहादुर शर्मा, विशाल शर्मा, रामचरण यादव आदि ने बताया कि जिला प्रशासन और सांसद के आश्वासन से समस्त ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel