इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बुधवार को बकरीद त्योहार का चांद दिख गया है. बकरीद का त्योहार सात जून को मनाया जायेगा. गुरुवार को चांद की पहली तारीख होगी. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने कहा कि चांद दिख गया है. बकरीद का त्योहार सात जून को मनाया जायेगा. उन्होंने बकरीद की मुबारकवाद दी है. वहीं बकरीद को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. बकरा बाजार भी गुलजार हो गया है. लोगों द्वारा कुर्बानी के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी गयी है. साथ ही नये कपड़े, सेवई, लच्छा आदि की भी खरीदारी चल रही है. दूसरी तरफ बकरीद को लेकर खानकाहों व मस्जिदों में भी तैयारी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है