20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: चांद का दीदार होते ही हर तरफ खुशी की लहर, ईद आज

रविवार को चांद का दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

– ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज को लेकर तैयारी पूरी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

रविवार को चांद का दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. इसे लेकर ईदगाहों व मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. धूप व गर्मी को देखते हुए मस्जिदों में पंडाल व जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. ईदगाह की साफ-सफाई करायी गयी है. चांद का दीदार होते ही मुसलमान भाइयों ने रमजान के रोजे की खुशी व भक्ति भाव से इसे पूरा होने पर अल्लाह का शुक्र अदा किया. चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. मोबाइल से भी मुबारकवाद देने का सिलसिला चलता रहा. दूसरी तरफ बच्चों ने ईद का चांद दिखने की खुशी में आतिशबाजी की. मुस्लिम मोहल्लों में ईद की तैयारी को लेकर रातभर चहल-पहल बनी रही. वहीं, ईद की नमाज को लेकर ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज का वक्त तय कर दिया गया है.

तीस दिनों की आत्मिक साधना के बाद अल्लाह ने ईद की खुशियां दी : सज्जादानशीन

खानकाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने उम्मत-ए-मुस्लिमा को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि अल्लाह के फजल और रहमत से ईमानवालों ने सब्र और दृढ़ता के साथ पूरे महीने रोजे रखे, अल्लाह के हुक्मों का पालन किया. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों के मुताबिक इबादत में लगे रहे. रमजान की रातों को तरावीह, तहज्जुद, जिक्र व अजकार, दुआ व इस्तगफार में व्यस्त रह कर अल्लाह की रजा हासिल करने की कोशिश की. लगातार 30 दिनों की इस आत्मिक साधना के बाद अल्लाह तआला ने उम्मत-ए-मुस्लिमा को ईद की खुशियां दीं. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि प्यार, भाईचारे और सौहार्द के साथ ईद की खुशियों में अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व खास तौर पर बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को जरूर शामिल करें.

————-

ईद के नमाज का वक्त तय

कर्णगढ़ सीटीएस मैदान : 8. 00 : बजे

शहबाजिया जामा मस्जिद मौलानाचक : 10.45शाहजंगी ईदगाह : 10.30 बजे

बरहपुरा ईदगाह : 9.00 बजेशाही मस्जिद खलीफाबाग : 9:00 बजे

तातारपुर जामा मस्जिद : 8.30 बजेखानकाह पीर दमड़िया मस्जिद : 7:30 बजे

काजीवलीचक मस्जिद : 9.00 बजेजामा मस्जिद भीखनपुर : 8:30 बजे

सराय जामा मस्जिद : 9.00 बजेहबीबपुर जमा मस्जिद : 9.00 बजे

हबीबपुर हबीबिया मस्जिद : 8.15 बजेचमेलीचक जामा मस्जिद : 8.30 बजे

अंजान शाह नगर मस्जिद : 8.30 बजेखानकाह जलालिया, बरारी : 9:00 बजे

जामा मस्जिद बरारी : 9:00 बजेशाहजंगी जामा मस्जिद : 8:30 बजे

कबीरपुर जामा मस्जिद : 8:30 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel