बर्फीली पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. सोमवार को ठंड ने घर से बाजार तक लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. ग्राहकों की संख्या बाजार में घट गयी. 60 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर अब भागलपुर व आसपास क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. बर्फीली पछिया हवा ने कनकनी को और तेज कर दिया है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जिले में सुबह और रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है. बीएयू सबौर के मौसम विभाग की ओर बताया गया कि सोमवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक था, जबकि आद्रर्ता कम थी. आद्रर्ता सुबह 86 प्रतिशत, जबकि दोपहर में 83 प्रतिशत रही. 8.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली. हवा की गति तेज होने पर लोगों की परेशानी बढ़ी रही. अगले पांच दिनों तक ऐसी ही ठंड रहने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले पांच दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति ऐसी ही रहेगी. नौ जनवरी तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है. सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने और दिन में भी सर्द हवाओं के सक्रिय रहने का अनुमान है. कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मजदूरों की हालत ज्यादा खराब मजदूरी करनेवाले की हालत और खराब है. एक तो ठंड व कोहरे के कारण वह समय पर काम करने नहीं जा पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यदि जाते भी हैं, तो काम नहीं मिल रहा है. रोज कमाने वा खानेवालों की स्थिति काफी खराब हो जायेगी, यदि मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा. बाजार में कहीं राहत, कहीं आफत ठंड बढ़ने से गर्म कपड़े एवं इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य अन्य सामान के दुकानों में भीड़ कम हो गयी है. ठंड के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इलेक्ट्रिकल, ऊलेन कपड़े, चाय, तिलकुट, घेवर आदि की बिक्री पांच गुना बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

