-भागलपुर से कोतवाली वाले फोरलेन के लिए अब तक नहीं मिली है तकनीकी स्वीकृति, फाइल मुख्यालय में लंबित
भागलपुर से अगरपुर-कोतवाली और लोहिया पुल-अलीगंज के बीच प्रस्तावित फोरलेन का निर्माण शुरू करने के लिए आचार संहिता से पहले आनन-फानन में किया गया शिलान्यास पट्ट अब संबंधित स्थान से हटा दिया गया है. गुड़हट्टा चौक पर इसका शिलान्यास श्रम संसाधन मंत्री और प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह और मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने किया था. वर्तमान में उक्त स्थान पर शिलान्यास पट्ट नहीं है.शिलान्यास तीन महीने पहले किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हो सका है. परियोजनाएं कागजी प्रक्रिया और तकनीकी स्वीकृति के पेच में फंस गयी है. बताया गया है कि तकनीकी स्वीकृति न मिलने के कारण दोनों परियोजनाओं के लिए जारी निविदा को पिछले महीने रद्द कर दिया गया था.भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली फोरलेन के लिए अबतक तकनीकी स्वीकृति नहीं मिली है, जबकि इसका एस्टिमेट भेजे लगभग एक महीना हो चुका है. वहीं, लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन के लिए तकनीकी स्वीकृति मिली है, तो इसका दोबारा में जारी निविदा पेच में फंसी है. यह अभी तक फाइनल नहीं हुई है. कुल मिलाकर दोनों परियोजनाओं पर काम शुरू होने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा.
लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन की लागत में कर दी गयी है कटौती
लोहिया पुल से अलीगंज तक 3.70 किलोमीटर फोरलेन निर्माण योजना की लागत में भी कटौती कर दी गयी है. यह 50.17 करोड़ की योजना थी, लेकिन, अब घटाकर करीब 34 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये कर दिया गया है. करीब 15 करोड़ 46 लाख 10 हजार रुपये की कटौती की गयी है. घटायी गयी राशि के पीछे बताया जा रहा है कि यूटिलिटी की खर्च राशि को अलग किया गया है.बिजली पोल-तार शिफ्टिंग के लिए न तो एस्टिमेट बना, न काम हुआ शुरू
भागलपुर-कोतवाली और लोहिया पुल-अलीगंज के बीच फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले बिजली का पोल-तार शिफ्टिंग होना है लेकिन, अब तक इसके लिए न तो एस्टिमेट बना है और न काम शुरू हो सका है. इससे भी दोनों परियोजना में देरी हो सकती है. वहीं, अतिक्रमण हटाने के मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. वन विभाग से एनओसी की प्रक्रिया भी लंबित है.कोट
शिलापट्ट को सुरक्षित रखा गया है. जब फोरलेन बनने लगेगा, तो इसको फिर से लगा दिया जायेगा. टेक्निकल सेंशन में एस्टिमेट की राशि में कमी आयी है. घटायी गयी राशि यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च होगी.अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता
पथ निर्माण विभाग, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

