10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पूजा के दीपक से लगी आग एक घर राख

कहलगांव अनादीपुर गांव में पूजा के दीपक से कपड़े में आग पकड़ ली. आग ने कुशेश्वर झा के घर को अपनी आगोश में ले लिया.

कहलगांव अनादीपुर गांव में पूजा के दीपक से कपड़े में आग पकड़ ली. आग ने कुशेश्वर झा के घर को अपनी आगोश में ले लिया. जब तक घर के लोगों को आग की जानकारी होती तब तक घर के चारों ओर आग फैल चु़की थी. आग की लपटे लगभग एक किलोमीटर तक देखी गयी. सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्नि शमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच आग को बुझायी. ग्रामीणों ने बताया कि कुशेश्वर झा ने पूजा की आरती कर सांझ देने के बाद दीपक को घर के अंदर गोवर के गोइठा के ढेर पर रख दिया. आग गोइठा में पकड़ लिया और विकराल रूप घारण कर लिया. आग से आधा दर्जन चौकी, घर में रखे अनाज, कपड़े, आम की लकड़ी, जेवर व नकद 17 हजार रुपये जल कर राख हो गये. ग्रामीणों व दमकल कर्मी के प्रयास से अन्य घरों में आग फैलने से बचाया जा सका.

छात्र को नौकरी का झांसा दे 18 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

शाहकुंड अंबा गांव के छात्र निशांत कुमार से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख 59 हजार रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है. छात्र निशांत कुमार ने बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पवन कुमार सुमन पर लाखों रुपये ठगी का केस दर्ज कराया है. छात्र ने दर्ज केस में कहा है कि इंटर की परीक्षा पास करने के बाद मेरी पहचान पवन कुमार सुमन से हुई. पवन कुमार सुमन ने बिहार कर्मचारी आयोग में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया. छात्र इस प्रलोभन में आकर पवन कुमार सुमन को आनलाइन 13 लाख 61 हजार 783 रुपये दिये. फिर नकद आठ लाख रुपये का भुगतान किया. छात्र को नौकरी नहीं मिलने और ठग के बहाना बनाने पर पैसे की मांग करने पर पवन कुमार ने दो लाख 92 हजार 603 रुपये वापस किये. पवन कुमार सुमन ने छात्र से 60 हजार रुपये में एक मोबाइल लोन की माध्यम से ली. छात्र से यह ठगी एक वर्ष पूर्व की गयी है. छात्र ने बताया है कि मेरे दोस्त सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के निवास कुमार और नारायणपुर गांव के नंदलाल मंडल से दो-दो लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी हैं. झांसेबाज पवन कुमार सुमन पटना में सचिवालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel