22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur crime. बगीचे की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली

पीरपैंती में बदमाशों ने किसान को गोली मार किया घायल.

संवाददाता, भागलपुर पीरपैंती के रौशनपुर गांव में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे 40 वर्षीय किसान देवनारायण पासवान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. गोली देवनारायण के बायें पैर में लगी है. घटना तड़के सुबह 3.30 बजे की है. घटना के तुरंत बाद घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. देवनारायण के पैर में ही बुलेट फंस गया था जिसे चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है. चिकित्सकों के अनुसार अब देवनारायण की हालत खतरे से बाहर है. रविवार को दोपहर बाद मायागंज अस्पताल स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस के समक्ष युवक ने अपना बयान दिया है. देवनारायण ने बताया कि वह अपने चाचा सुर्यनारायण पासवान के आम के बगीचे की रखवाली कर रहा था. दो अज्ञात अपराधी मौके पर आ धमके और बिना कुछ कहे ही सामने से गोली चला दी. गोली चलाने के बाद उसने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन अपराधी उसे धक्का दे कर भाग गये. गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने भी अपराधियों का पीछा किया लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर काफी दूर निकल गये थे. देवनारायण ने बताया कि जिन अपराधियों ने उस पर गोली चलायी, उसे वह नहीं पहचानता है लेकिन उसके एक चाचा मोहन पासवान से उसका पुराना जमीन विवाद चल रहा है. मोहन पासवान पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. अपराधियों की मंशा उसकी हत्या करने की थी लेकिन अंधेरे की वजह से उनका निशाना चूक गया और वह बाल बाल बच गये. दूसरी तरफ मामले की प्राथमिकी पीरपैंती थाने में दर्ज कर ली गयी है. थाना पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel