34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: पहली से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई एक शिक्षक पर निर्भर

गुरुजी पढ़ायें या कागजात निबटायें. प्रावि बैकटपुर अनुसूचित जाति स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक

गुरुजी पढ़ायें या कागजात निबटायें. प्रावि बैकटपुर अनुसूचित जाति स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक- एक शिक्षकीय स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलना मुश्किल

– पांच कक्षा में कुल 213 बच्चे, दौड़ भाग कर पढ़ाते हैं गुरुजी

शुभंकर, सुलतानगंज

सरकार की ओर से लगातार हो रही शिक्षक बहाली के बावजूद सुलतानगंज में एक ऐसा विद्यालय है, जहां वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को एक ही गुरुजी हर क्लास में जा-जा कर पढ़ाते हैं. फिर विभागीय कार्य का संपादन करते हैं. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यहां चुनौती बन गयी है. नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैकटपुर अनुसूचित जाति स्कूल में पड़ताल में चौकाने वाला मामला आया. स्कूल में एक शिक्षक ही हैं. पूर्व में एक प्रतिनियोजित शिक्षक थे, लेकिन उनके विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद उनका प्रतिनियोजन समाप्त हो गया. तब से एक ही शिक्षक हैं, जो प्रधानाध्यापक भी हैं.

स्वीकृत पांच पद में एक शिक्षक पदस्थापित

स्कूल में स्वीकृत पांच पद हैं, लेकिन एक ही शिक्षक विवेक कुमार सिंह पदस्थापित है. वह स्कूल का सारा काम देखते हुए बच्चों की पढ़ाई भी करवाते हैं. स्कूल प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने कहा कि चार कमरा है. वर्ग एक व दो वर्ग को एक साथ एक कमरा में बैठाया जाता है. वर्ग तीन के बच्चों को एक कमरे में बैठाया जाता है. चार और पांच वर्ग के बच्चों को एक कमरे में बैठा कर पढ़ाई करवायी जाती है. पूछने पर उन्होंने कहा कि एक वर्ग में पढ़ाई के बाद फिर दूसरे वर्ग में दौड़ कर जाते हैं. दूसरे से फिर तीसरे में जाते हैं. फिर पहले में आ जाते हैं. दौड़ भाग कर पढ़ाई स्कूल के बच्चों को करायी जाती है. ऊपर से विभागीय कार्य का भी दबाव बना रहता है.

स्कूल का एक चापाकल तीन माह से खराब

स्कूल प्रभारी ने बताया कि स्कूल में एक चापाकल तीन माह से खराब है. नल जल से पानी आता है, उसी से बच्चों की प्यास बुझती है. कई अभिभावकों ने सरकार से अविलंब शिक्षक भेजने की मांग की. वहीं प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर एक शिक्षकीय होने से परेशानी हो रही है.

-कोट-

बीपीएससी से टीआर थ्री में नयी बहाली में शिक्षक स्कूल में मिलेगे. पदस्थापना की प्रतीक्षा है.पदस्थापन नहीं होने पर शिक्षक का प्रतिनियोजन एक शिक्षकीय स्कूल में अविलंब किया जायेगा, जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित नहीं हो.

रेखा भारती, बीईओ, सुलतानगंज.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें