19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मौत को आमंत्रण दे रहा है नाले का गड्ढा

सुलतानगंज-मुंगेर एनएच-80 चौड़ीकरण के साथ सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण हो रहा है. अपर रोड में नाला निर्माण के लिए छह माह से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है.

सुलतानगंज-मुंगेर एनएच-80 चौड़ीकरण के साथ सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण हो रहा है. अपर रोड में नाला निर्माण के लिए छह माह से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. गड्ढे में गिरने से रोज लोग चोटिल हो रहे है. वाहन भी गड्ढे मे फंस रहे हैं. कई बार दुर्घटना भी हुई, बावजूद निर्माण कंपनी के कार्यों में कोई सुधार नहीं हुआ. शनिवार को सुबह जल भरकर बाबाधाम जाने के दौरान एक महिला कांवरिया नाला के गड्ढे में गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने महिला कांवरिया को नाले के गड्ढे से निकाल कर सफाई की. चोटिल महिला का इलाज कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुलतानगंज मुख्य चौक से कृष्णगढ़ चौक तक निर्माण कंपनी नाला का निर्माण सुस्त गति से कर रही हैं. जगह-जगह गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है. अबतक सैकड़ों कांवरिया व स्थानीय लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.

विधायक, सांसद का बात नहीं सुनती निर्माण कंपनी

एनएच चौड़ीकरण और नाला निर्माण शहरवासियों के लिए आफत बन गया है. छह माह से लोग परेशान है. रोज सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह का फोटो डाल कर निर्माण कंपनी की फजीहत कर रहे हैं. मुख्य चौक से पुरानी दुर्गा स्थान तक काफी खराब स्थिति है. काम को पूरा कराने के लिए विधायक, सांसद से गुहार लगायी गयी. जब विधायक, सांसद ने निर्माण कंपनी को जल्द नाला का निर्माण काम पूरा करने को कहा, तो कंपनी ने एक माह का समय लिया. कंपनी हर माह नया वादा कर लोगों के आक्रोश को शांत कर देती है. विधायक, सांसद की बात कंपनी नहीं मानती है.

आठ बार डेडलाइन हुआ फेल

श्रावणी मेला से पूर्व काम पूरा करने का डेडलाइन था. डीएम ने मेला पूर्व नाला का निर्माण काम पूरा करने का निर्देश दिया, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. खोदे गये गड्ढे को बैरिकेडिंग कर बताया कि मेला बाद काम पूरा होगा. श्रावणी मेला बीते एक माह हो गया, लेकिन स्थिति जस का तस है. स्थानीय लोगों ने दुर्गा पूजा को लेकर नाला निर्माण पूरा करने और सड़क का काम पूरा करने की मांग कर जब हंगामा किया, तो कंपनी ने पूजा से पहले काम करने का भरोसा दिलाया है. इस तरह कंपनी ने आठ बार डेडलाइन तय किया, लेकिन अबतक काम पूरा नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel