भागलपुर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भागलपुर कैंपस में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खेल महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को ऊंची, कूद, लंबी कूद, गोला फेक, चक्का फेक, भाला फेंक, क्षेत्रीय खेल गुल्ली डंडा व कांचा खेल का आयोजन किया गया.
डॉ संदीप सिंह ने बताया कि ऊंची कूद के बालक टीम में डायट भागलपुर के प्रिंस कुमार व बालिका में पीटीइसी नगरपारा के शहजादी खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में बालक टीम के पीटीइसी फुलवरिया के गुलशन कुमार व बालिका में डायट भागलपुर के रूपम कुमारी प्रथम पर रही. गोला फेक में बालक टीम में डायट भागलपुर के रंजन कुमार व बालिका में पीटीइसी नगरपारा की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चक्का फेक में बालक टीम के सीटीइ घंटाघर के रोशन राज व बालिका में पीटीइसी नगरपारा की नेहा कुमारी प्रथम स्थान पर रही. भाला फेंक में बालक टीम के सीटीइ घंटाघर के धर्मेंद्र कुमार विश्वास व बालिका टीम के पीटीइसी नगरपारा के तनूजा खातून ने प्रथम स्थान पर रहे. डायट के प्राचार्य श्रुति एवं व्याख्याता डॉ रुचि रानी, डॉ कुमारी विनीता, राजेश कुमार, डॉ कुमारी विभा ने ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया. खेल समन्वयक रामवरण कुमार व रश्मि कुमारी ने बताया खिलाड़ियों को किसी भी तरह का अव्यवस्था न हो, इसके लिए डायट के वालंटियर सहयोग कर रहे हैं. निर्णायक मंडल से एसपी कुमार ने बताया कि खेल से बच्चों के अंदर नई प्रतिभाओं का उजागर होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, राजीव नंदलाल, लालमुनि, विशाल अंकित, प्रशांत, आदित्य, सफी, सुमन, पूजा, अंचल आदि ने अहम भूमिका निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

