11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. बीसीए से अनुमति के बाद नये सिरे से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

नये सिरे से क्रिकेट प्रतियोगिता कराने पर चर्चा.

— बीसीएल लीग पर रोक लगने के बाद अध्यक्ष व टीम मालिकों की हुई बैठक

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन चार पर बीसीए की तरफ से लगाये गये रोक के बाद गुरुवार को अध्यक्ष व आठ टीम के मालिकों ने बैठक की. लीग के आयोजन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर विचार किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीसीए से अनुमति लेने के बाद नये सिरे से और बेहतर ढंग से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. बीसीए से प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अनुमति के लिए पत्र भेजा जायेगा.

बीसीएल के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जानकारी के अभाव में बीसीए का प्रोटोकॉल पूरा नहीं हो सका.

बीसीए के नियमानुसार अब क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीसीएल को लेकर गलत व निराधार आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कोर्ट जायेंगे. विजय यादव ने कहा कि बीसीएल को लेकर गोवा में मीटिंग करने का आरोप लगाया है. आज तक गोवा नहीं गये हैं. जिला स्तर पर होने वाले बीसीएल लीग को लेकर कुछ लोग बेबुनियाद बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीसीए के नियमानुसार बाहरी खिलाड़ियों को खेलाना और उसकी नीलामी करना गलत था. विजय यादव ने कहा कि दोबारा इस तरह का गड़बड़ी नहीं हो, इसका खास ध्यान रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel