किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के बरारी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बाल उत्सव 2025 के दूसरे दिन का कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में हुआ. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, संसाधन सेवी जितेंद्र कुमार झा तथा निर्णायक मंडली के सदस्यों मंजूषा गुरु मनोज पंडित, उलपी झा और शरण्या एस प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अतिथियों का पारंपरिक गमछा और हस्तनिर्मित पुष्प-गुच्छ से सम्मान किया गया. स्वागत संबोधन में साहिल राज ने बाल उत्सव को बच्चों की अभिव्यक्ति और प्रतिभा विकास का सशक्त मंच बताया. आज की प्रतियोगिताओं में 1279 बच्चों ने भाग लिया. मंजूषा कला, वेस्टर्न डांस, शास्त्रीय नृत्य, उपशास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. मंजूषा कला में समूह ए के लिए स्वतंत्र विषय और समूह बी के लिए भारतीय सभ्यता व संस्कृति विषय निर्धारित था. परिणामों में मंजूषा कला समूह ए से निशांत कुमार, क्षिति शर्मा और निधि सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. समूह बी में प्रिया जायसवाल, आरुषि कुमारी और लुशी कुमारी विजेता बनीं. वेस्टर्न डांस एकल में समूह ए से अमीरा नाथ, समूह बी से प्रदीप विनायक प्रथम रहे. समूह प्रस्तुति में नित्य डांस एकेडमी और सरदारी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय नृत्य और उपशास्त्रीय वर्ग में भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंच संचालन वैभव राज, संध्या रानी, मोनिका कुमारी और कंचन कुमारी ने किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे. 17 नवम्बर को नाटक व मेहंदी प्रतियोगिता के साथ बाल उत्सव का समापन होगा और विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

