-भेदभाव नहीं रुकने पर सड़क से सदन तक आंदोलन की दी चेतावनीवार्ड संख्या 13 में परबत्ती स्थित खाली स्थान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्टैंडिंग कमेटी बोर्ड के विरोध में एकदिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. वार्ड पार्षद रंजीत मंडल सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. भूख हड़ताल में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से वार्ड 13 के विकास कार्यों में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि वार्ड के साथ भेदभाव जारी रहा तो पार्षद के साथ मिलकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने इसे आंदोलन की शुरुआत बताते हुए आगे और कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे की भी बात कही.
नगर निगम पर अनियमितता बरतने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम पर होल्डिंग टैक्स वसूली, सफाई व्यवस्था और निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाये. उनका कहना था कि बोर्ड की बैठकों में प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होती, जिससे बैठकें औपचारिकता बनकर रह गयी है. सफाई व्यवस्था को लेकर भी असंतोष जताते हुए जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाये गये.आंदोलनकारियों ने कहा कि नगर निगम में पार्षदों की बातों को अनसुना किया जाता है और बैठकों की कार्यवाही मनमाने ढंग से करायी जाती है. पार्षद भवन, मास्टर प्लान सहित अन्य मुद्दों पर वर्षों से मांग किये जाने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं होने का आरोप भी लगाया गया.
निगम व मेयर ने आरोपों को बताया निराधार
निगम प्रशासन ने पार्षद रंजीत मंडल द्वारा लगाये आरोपों पर कहा है कि उन्हें बैठक में होना चाहिए था लेकिन, वह भूख हड़ताल पर पर थे. उनके द्वारा उठाये गये बिंदुओं के बारे में भी स्पष्ट किया है. निगम प्रशासन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2025-26 तक व24 योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया और वर्तमान में किया जा रहा है, जिसकी राशि 02 करोड़ 82 लाख 03 हजार रुपये की है. मेयर ने भी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. मेयर ने कहा कि पार्षद के अनुचित व्यवहार और गलत मांगों के कारण उनके वार्ड में विकास कार्यों की निविदाएं 3 से 4 बार खाली जा चुकी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि होल्डिंग टैक्स और सफाई एजेंसी का एकरारनामा उनके कार्यभार संभालने से पहले हुआ था, लेकिन अब दोनों पर जुर्माना और हटाने का निर्णय लिया गया है. वार्ड नंबर 50 के पार्षद पंकज गुप्ता और वार्ड 42 के पार्षद सरयूगज साह ने भी कहा कि मेयर ने सभी वार्डों में समान कार्य कराया है. आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

