9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. विक्रमशिला सेतु पर भीषण टक्कर के बाद ट्रक में फंसा चालक, देर रात पांच घंटे बाधित रहा पुल

पुल पांच घंटे रहा जाम.

– सोमवार को भी सेतु पर प्रभावित रहा परिचालन, रेंगते रहे वाहन

विक्रमशिला सेतु पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को 12.30 बजे जाह्नवी चौक टीओपी क्षेत्र में पोल नंबर 21 के पास दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद सेतु पर पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. एक चालक ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे निकालने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी. सूचना मिलते ही देर रात ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच गये थे. पहले ट्रक चालक को निकाल कर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिर सेतु पर फंसे दोनों ट्रकों को अलग अलग दिशा में हटाया गया. सुबह पांच बजे तक सेतु से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा लिया गया था, जिसके बाद पुल पर आवागमन संभव हो सका.

इस जाम के प्रभाव से सोमवार को दिन भर सेतु पर वाहन रेंगते दिखे. देर शाम सेतु पर कुछ हद तक परिचालन सामान्य हुआ. रविवार को सुबह के समय में यात्रा करने बड़ी संख्या में यात्रियों को पैदल ही पुल पार करना पड़ा. देर रात तक ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार विक्रमशिला सेतु पर कैंप करते रहे.

शहर में भी रहा जाम ही जाम

इधर, भागलपुर शहर में दिन भर सड़कें जाम की जद में रही. दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक तिलकामांझी चौक से जवारीपुर तक जाम की स्थिति रही. दूसरी तरफ डिक्शन मोड़, पोस्ट ऑफिस रोड, गुरहट्टा चौक, लोहिया पुल भी लोगों को दिन भर जाम का सामना करना पड़ा. इन जगहों पर देर शाम स्थिति अत्यधिक खराब हो गयी थी. लोगों को सौ से दो सौ मीटर की दूरी पार करने में पंद्रह से 20 मिनट तक का समय देना पड़ रहा था. भागलपुर – लोहिया पुल से लेकर अलीगंज तक दोपहर से जाम लगा रहा. वहीं, सोमवार की शाम को भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास भी जाम एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसके अलावा कचहरी से घंटाघर, बूढ़ानाथ से नयाबाजार चौक में भी जाम लगा रहा.

जाम को ले कर बनी थी प्रभावी योजना, लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस

पिछले वर्ष नौ दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जाम की समस्या को लेकर प्रभावी योजना बनायी गयी थी. विक्रमशिला सेतु पर पुलिस बल है या नहीं है, इसकी सम्यक निगरानी को लेकर योजना बनी थी. जाह्नवी चौक पर ट्राॅली लगाने की योजना थी. मगर स्थिति जस की तस है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel