इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ले में बीते 11 मार्च की रात कुछ युवकों के बीच मजाक-मजाक में लड़ाई शुरू हो गयी. युवकों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगा. इसी दौरान बरहपुरा के रहने वाले शाहिद खान नामक युवक को कुछ लोगों ने ईंट से कूच कर बेरहमी से पीटा और उसे लहूलुहान कर दिया. जब तक परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गये. घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से डिस्चार्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंच जख्मी का फर्द बयान दर्ज किया. इसके आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दिये गये फर्द बयान में शाहिद खान ने बताया कि 11 मार्च को रात करीब 9 बजे खाना खाकर वह टहलने के लिए घर के समीप ही स्कूल के पास निकल गया. वहां कुछ युवकों के साथ हंसी मजाक में शरीक हो गया. मजाक-मजाक में युवक एक-दूसरे पर पानी फेंकने लगे. उसने भी अल्तू नामक युवक पर पानी फेंक दिया. जिस पर वह आक्रोशित हो गया. अल्तू और उसके सहयोगियों ने मिल कर शाहिद को बुरी तरह से पीट दिया. और ईंट लेकर उसे मारने लगा. इशाकचक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. दिये गये बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है