शहर में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को सख्त अभियान चलाया गया. अभियान बागबाड़ी क्षेत्र के नजदीक से शुरू होकर मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर पानी टंकी, शीतला स्थान चौक, गुड़हट्टा चौक होते हुए स्टेशन चौक तक चलाया गया.अभियान के दौरान फुटपाथ, सड़क किनारे और चौराहों पर अनधिकृत रूप से लगे ठेले, गुमटी और अस्थायी दुकानों को हटाया गया. निगम के शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए यह बड़ी कार्रवाई की गयी.
साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में किसी भी स्थिति में दोबारा अतिक्रमण न करें. चेतावनी दी गयी कि यदि पुनः अतिक्रमण करते पाये गये तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से छह हजार रुपये तक का जुर्माना भी वसूला गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी नियमित रूप से निरीक्षण और कार्रवाई जारी रहेगी. निगम प्रशासन का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना और आम नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराना है. इधर, कुछ जगहों पर लोगों ने आपत्ति जतायी लेकिन, प्रशासन के सामने उनकी एक नहीं सुनी गयी. नाले पर बांस रखकर बेचने वालों को भी हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

