19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जाम को ले प्रशासन बेबस, हर दिन होती है लोगों को परेशानी

सुलतानगंज शहर में ट्रैफिक जाम रोजमर्रा की समस्या बन गयी है. कभी ट्रक के प्रवेश करने से, तो कभी सड़क किनारे ठेले-खोमचे से शहर की सड़कों पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

सुलतानगंज शहर में ट्रैफिक जाम रोजमर्रा की समस्या बन गयी है. कभी ट्रक के प्रवेश करने से, तो कभी सड़क किनारे ठेले-खोमचे से शहर की सड़कों पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. बुधवार को अपर रोड में बड़ा ट्रक के प्रवेश करने से मुख्य चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ट्रक के आगे बढ़ने के बाद कुछ देर के लिए राहत मिली, लेकिन जल्द ही अन्य सड़कों पर फिर जाम लग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच सड़क बनने के बाद उम्मीद थी कि जाम की समस्या खत्म होगी, मगर हालात पहले से बदतर हो गये हैं. बढ़ते वाहनों का दबाव, अवैध पार्किंग और सड़क किनारे फैली दुकानों ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमर तोड़ दी है. जाम के दौरान पैदल चलने वाले लोग, छात्र-छात्राएं और श्रद्धालु सबसे अधिक परेशान होते हैं. कई बार एम्बुलेंस और स्कूली वाहन भी जाम में फंस जाते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है. मरीजों के परिजन एम्बुलेंस को निकालने के लिए खुद सड़क पर उतर कर जाम हटवाने की कोशिश करते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के मुख्य चौक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि सुलतानगंज को स्थायी जाम से राहत मिल सके. आरपीएफ की कार्रवाई में 13 यात्री गिरफ्तार सुलतानगंज. रेलवे स्टेशन परिसर में अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न आरोपों में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने जानकारी दी कि महिला बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा करने के आरोप में दो अवैध हॉकर, रेल लाइन पार करने के आरोप में दो तथा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा गया. गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़े गये सभी आठ लोगों से कॉमर्शियल जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया. बाकी पांच आरोपितों को उचित पहचान प्रस्तुत करने पर पीआर बॉन्ड पर मुक्त किया गया. उन्हें आगामी तिथि पर रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वह रेलवे नियमों का पालन करें, स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से दूर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel