प्रतिनिधि, नवगछिया.
परबत्ता थाना की पुलिस ने गोलीबारी कांड के आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित परबत्ता थाना के राघोपुर निवासी सुनील कुमार है. बताया गया कि आठ सितंबर को राघोपुर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में सुनील कुमार हथियार से लैश होकर मारपीट किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से हथियार बरामद किया था. इस संबंध में गांव के ही कृष्ण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था .कांड में अन्य वांछित आरोपितों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम में घटना में शामिल आरोपित सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.अलग-अलग मामलों में चार लोग गिरफ्तार
कहलगांव
. थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अतुलेश सिंह ने बताया कि लड़की भगाने के पुराने केस में महिषमुंडा के विनोद कुमार तथा शराब तस्करी के पुराने मामले में अमरपुर निवासी भीम दास को उसके घर से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. साथी ही दो वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. जो की फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्त में आया व्यक्ति भल्लू सूडान का जयकांत पासवान और मनोज पासवान है. गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है