नवगछिया. पुलिस ने इस्माइलपुर प्रमुख पुत्र मिथुन यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के रसलपुर निवासी अजीत यादव को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार किया गया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ मार्च को मकंदपुर चौक के पास एनएच-31 किनारे इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी पिता श्रीकांत यादव के बयान पर नवगछिया थाने में दर्ज की गयी थी, जिमसें गोपालपुर थाना लत्तरा के राहुल यादव व अजीत यादव को नामजद आरोपित बनाया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी गठित किया गया था. पिछले दिनों राहुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गठित टीम ने तकनीकी आधार पर पता लगाया गया कि इस कांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव पानागढ़ में छिप कर रह रहा है. टीम को निर्देश दिया गया कि तत्काल आरोपित को गिरफ्तार करें. गठित टीम ने पानागढ़ के कनकस पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अजीत यादव को गिरफ्तार किया. अजीत यादव विनोद यादव हत्याकांड में नामजद व पीएचइडी के कर्मचारी से रंगदारी मांगने के मामले मेंं वांछित था. गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि जेल में बंद छोटू यादव के इशारे पर इस कांड के अन्य अभियुक्तों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मिथुन कुमार को गोली मार कर हत्या कर दिये है. इस मामले में अब तक राहुल यादव, अजीत यादव गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
मिथुन यादव हत्याकांड का नामजद आरोपित गिरफ्तार
मिथुन यादव हत्याकांड का नामजद आरोपित गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement