29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोगसर क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या मामले में मृतका के भाई की गवाही दर्ज

जोगसर क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या मामले में मृतका के भाई की गवाही दर्ज

विगत 15 जून 2023 को जोगसर क्षेत्र के ठठेरी टोला में सोनाली कुमारी का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला था शव जोगसर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के समीप ठठेरी टोला में 15 जून 2023 को दहेज हत्या मामले में कोर्ट में पहली गवाही दर्ज करायी गयी. मामले में जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे 2 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान मृतका सोनाली कुमारी के भाई किशन कुमार की गवाही दर्ज करायी गयी. इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने भी गवाह से पूछताछ की. बता दें कि 15 जून 2023 को जोगसर थाना क्षेत्र के ठठेरी टोला के रहने वाले नितिन कुमार साह के घर के कमरे में उसकी नवविवाहिता पत्नी सोनाली कुमारी (27) का शव संदिग्ध परस्थिति में फंदे से लटका मिला था. उक्त मामले में छह माह तक केस दर्ज नहीं किये जाने के आरोप में तत्कालीन डीआइजी विवेकानंद ने सिटी एसपी की अनुशंसा पर जोगसर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को निलंबित किया था. जिसके बाद मामले में मृतका के पिता मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर स्थित पूरब अजीमगंज निवासी संजीव कुमार साहा के लिखित आवेदन पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया था. जिसमें मृतका के पति नितिन कुमार साहा सहित उसके परिवार के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. मामले में चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद कोर्ट में कार्यवाही शुरू हुई है. पॉक्सो एक्ट में दो आइओ सहित चिकित्सा पदाधिकारी की हुई गवाही पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश सह एडीजे 6 रंजीता कुमारी की अदालत में शुक्रवार को अलग अलग मामलों में चल रही सुनवाई के दौरान गवाही दर्ज करायी गयी. जिसमें तत्काल भागलपुर जिला में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी वर्तमान में बांका जिला में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार, गया जिला में पदस्थापित जितेंद्र पासवान सहित चिकित्सा पदाधिकारी सुप्ता वर्मा की गवाही दर्ज करायी गयी है. पॉक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने उक्त सभी गवाहों की गवाही दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel