टीएलएम मेला में शामिल होने जा रहे छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. बताया जा रहा है कि टेंपो पलटने से छह छात्र आंशिक व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान रंगरा निवासी अनिल ठाकुर के पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गयी. बताया गया कि तेज नारायण उच्च विद्यालय के 50 छात्र पांच टेंपो पर सवार होकर टीएलएम मेला में शामिल होने मुरली मध्य विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान एक टेंपो पलट गयी. इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं छह को हल्की चोट आई थी. सभी छात्रों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल कार्तिक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फिर भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि कार्तिक के कंधे की हड्डी टूट गई है.
छात्रों के साथ नहीं थे एक भी शिक्षक
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि तीन पहिया वाहन से स्कूल प्रबंधन द्वारा आवागमन नहीं करना हैं. इसके लिए चार पहिया वाहन का उपयोग करे, लेकिन तेज नारायण उच्च विद्यालय प्रबंधन के द्वारा टेंपो से 50 छात्र को लेकर जाया जा रहा था. बताया कि गया 10 छात्र एक टेंपो पर सवार थे. इनके साथ एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टीएलएम मेला सरकार की शैक्षणिक योजना है, लेकिन छात्रों को तीन पहिया वाहन में ले जाना जोखिम भरा है. वहीं प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि एक टेंपो पर पांच से छह छात्र ही सवार थे और किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. एक छात्र के कंधे की हड्डी टूटने की जानकारी मिली है, जिसका इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

