भागलपुर सहित पूरा बिहार बर्फीली हवाओं की गिरफ्त में है. इसकी वजह से खिली धूप भी बेअसर-सी लगी. पूर्वानुमान है कि 17 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इधर, बुधवार को इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस पारा सबौर (भागलपुर) में दर्ज किया गया. मंगलवार को यहीं पर न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री था. पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान 4.4-10 डिग्री के बीच रहा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अनुसार बुधवार का न्यूनतम तापमान पिछले दो साल में सबसे कम रहा. 28 जनवरी 2024 को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री व 19 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 17.2 रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि शहरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक रहा. संक्रांति तक ठंड से राहत नहीं आज तीन डिग्री तक गिरेगा पारा आइएमडी के मुताबिक दरभंगा और छपरा में शीत दिवस रहा. इधर राज्य में मकर संक्रांति तक कोहरे और शीत दिवस बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, किशनगंज में 5.8, गया जी में छह और भागलपुर शहरी क्षेत्र में 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 19.8 डिग्री रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की आशंका है. वहीं, अगले 48 घंटे में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. बिहार के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

