7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कारोबारियों को ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस के लिए किया जा रहा है टेलीफोन, दो ऑपरेटर प्रतिनियुक्त

ट्रेड लाइसेंस के लिए किया जा रहा फोन.

शहर में ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस की व्यवस्था लागू होने के बाद आवेदन करने वाले कारोबारियों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है. यह देख कारोबारियों को प्रेरित करने की पहल शुरू की गयी है.टेलीफोन के माध्यम से कारोबारियों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस बनवाने या नवीकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि आवेदकों की संख्या बढ़ायी जा सके. इसके लिए आइट्रिपलसी में दो ऑपरेटरों को अलग से तैनात किया गया है, जिनका मुख्य कार्य कारोबारियों को कॉल कर ट्रेड लाइसेंस से संबंधित जानकारी देना और आवेदन के लिए प्रेरित करना है. इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में भी एक ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह ऑपरेटर उन कारोबारियों की मदद कर रहा है, जिन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है. मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कराने में सहयोग किया जा रहा है. यह यह व्यवस्था छह महीने के लिए रहेगी, ताकि कारोबारी धीरे-धीरे ऑनलाइन की प्रक्रिया को समझ सके.

ऑनलाइन की जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है

ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया फिलहाल थोड़ी जटिल बनी हुई है. कोई कारोबारी जब ऑनलाइन आवेदन करता है, तो उसका आवेदन सबसे पहले संबंधित क्लर्क के पास पहुंचता है. इसके बाद कागजात पर्यवेक्षक के माध्यम से तहसीलदार के पास भेजे जाते हैं, जहां दस्तावेजों से लेकर स्पॉट की जांच की जाती है.

तहसीलदार की जांच के बाद इसकी रिपोर्ट शाखा प्रभारी के पास आती है. यहां सत्यापन के बाद फाइल उप नगर आयुक्त को भेजी जाती है. उप नगर आयुक्त स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद शाखा प्रभारी द्वारा लाइसेंस शुल्क जमा कराने के लिए आवेदक को मैसेज भेजा जाता है. शुल्क जमा होने के बाद ही ट्रेड लाइसेंस निर्गत किया जाता है.

4500 कारोबारियों के पास ही ट्रेड लाइसेंस

नगर निगम के कर्मचारी के अनुसार 4500 कारोबारियों के पास ही ट्रेड लाइसेंस है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि हर महीने 60-65 कारोबारियों का ट्रेड लाइसेंस नवीकरण व नया बन जाता है.

कोट

ट्रेड लाइसेंस के लिए कारोबारियों से टेलीफोनिक संपर्क कर उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है. कारोबारी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.

राकेश कुमार भारती, शाखा प्रभारीट्रेड लाइसेंस शाखा, नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel