खरीक झांव गांव में शुक्रवार की देर रात लव लेटर नहीं पहुंचाने पर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को उसके घर से सौ मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. मृतक की पहचान झांव गांव के वशिष्ठ साह का पुत्र आदित्य कुमार(11) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे आदित्य अपने घर से कुछ ही दूरी पर गांव में संचालित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था. काफी देर बाद वापस नहीं आया. परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन पता नहीं चला. परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. परिजनों ने सूचना खरीक पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की. पुलिस ने आदित्य के घर के पास ही घूम रहे गांव के रामू कुमार मंडल और नीतीश कुमार को शक के आधार पर उठाया और सख्ती से पूछताछ की, तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. दोनों गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने आदित्य के घर से करीब सौ मीटर की दूर सड़क किनारे झाड़ी से शव, घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व आदित्य का किताब-कापी बरामद की. घटना स्थल पर आदित्य का चप्पल और हत्यारे युवक का चप्पल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर शव का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. गिरफ्तार दोनों युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. जानकारी के अनुसार कोचिंग से छुट्टी होने के बाद आदित्य के घर के सामने स्थित सड़क पर रामू ने आदित्य को विश्वास में लेकर पश्चिम की ओर कोचिंग सेंटर के पास यह कह लेकर गया कि तुम्हारे टीचर से मिलना है. हत्यारे युवकों ने किशोर की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी. आदित्य के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. शनिवार को किशोर का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ. आदित्य अपने दो भाई और पांच बहनों में सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि लव लेटर नहीं पहुंचाने पर किशोर की हत्या होने की बात सामने आयी है. घटना में को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य हत्यारों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.
आदित्य ने बहन की जगह पिता को दी थी लेटर
गिरफ्तार आरोपित रामू मंडल आदित्य के पड़ोस का स्मैकर है. रामू आदित्य की एक बहन पर गंदी नजर रखता है. दीपावली के दो दिन पूर्व रामू ने आदित्य को एक लव लेटर देकर कहा था कि यह तुम अपने बहन को दे देना, लेकिन आदित्य ने लव लेटर अपने पिता को दे दिया. लेटर में गांव में आयोजित काली पूजा में मिलने की बात, प्यार का इजहार और रामू का मोबाइल नंबर लिखा था. आदित्य के पिता ने रामू के घर जाकर उसके परिवार वालों के सामने रामू को समझाया-बुझाया. रामू का परिवार गलती का एहसास कर आश्वस्त किया कि अब ऐसी गलती नहीं होगी. रामू भले ही अपने परिवार वालों की बात में हां भर दी, लेकिन उसको पिता का समझाना दिल से स्वीकार नहीं हुआ. रामू आदित्य की बहन पर राह चलते अश्लील टिप्पणी और हरकत शुरू कर दिया. सामाजिक प्रतिष्ठा के मद्देनजर आदित्य की बहन और परिवार बात को दबाते रहे. रामू को सफलता नहीं मिलने से किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी. एसएफएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच सैंपल कलेक्ट कर जांच की. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. आदित्य के परिवार वालों ने कहा- आरोपितों को फांसी की सजा हो. घटना के बाद से ही आदित्य का पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पूर्व जिप विजय कुमार मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया विवेकानंद भारती, सरपंच विजय दास आदित्य के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. आदित्य की हत्या से पूरा परिवार टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

