10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास की मरम्मत के लिए खुला टेक्निकल बिड, जमुई की दो एजेंसियों ने भरा टेंडर

बाइपास की मरम्मत के लिए टेंडर का टेक्निकल बिड गुरुवार को खुला. इसमें दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है. दोनों एजेंसी जुमई की है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बाइपास की मरम्मत के लिए टेंडर का टेक्निकल बिड गुरुवार को खुला. इसमें दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है. दोनों एजेंसी जुमई की है. यानी, बाल कृष्ण भालोटिया व सुदेश कुमार सिंह ने काम करने की इच्छा जतायी है. एनएच विभाग दोनों के टेंडर डॉक्यूमेंट की जांच के लिए टेक्निकल बिड की फाइल मुख्यालय भेजेगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें बाइपास सड़क की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर मिलेगा. इससे पहले अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत सिंगल बिड बालकृष्ण भालोटिया के नाम से खुला था. टेक्निकल बिड की फाइल मिनिस्ट्री को भेजी गयी थी, तो उन्होंने सिंगल बिड को अस्वीकृत कर दोबारा टेंडर करने का निर्देश दिया था. इसके मद्देनजर दोबारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बाइपास सड़क की मरम्मत पर 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.

पांच महीने से टेंडर के पेच में फंसी है बाइपास की मरम्मत

बाइपास की मरम्मत टेंडर के पेच में पांच महीने से फंसा है. दिसंबर, 2023 में भी टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी थी और दो एजेंसियों ने मरम्मत के प्रति रूचि दिखायी थी, जिसमें बालकृष्ण भालोटिया और संजय टेक्नोक्रेट का नाम शामिल था. लेकिन, कई कारण बताकर इसको मुख्यालय स्तर से रद्द कर दी गयी.

देरी की वजह से मरम्मत की राशि बढ़ी

बाइपास की मरम्मत के लिए एजेंसी बहाली में देरी से राशि बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित था. वहीं, अब राशि बढ़कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गया है. यही अगर समय से एजेंसी बहाल हो गयी रहती, तो अबतक में बाइपास सड़क की मरम्मत कम खर्च में हो गया रहता.————————–

परिधि सृजन मेला में मशहूर गायिका वेदी सिन्हा करेंगी शिरकत

परिधि सृजन मेला चार मई से शुरू होगा, जो 10 मई तक चलेगा. मेला की तैयारी जोरशोर से चल रही है. परिधि सृजन मेला के प्रवक्ता ललन कुमार ने बताया कि विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी और सांध्यकालीन सांस्कृतिक आयोजनों के वातावरण में वेदी सिन्हा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. नौ मई की शाम 6.30 बजे भागलपुर वासियों के बीच देश की जानी मानी गायिका वेदी सिन्हा और उनकी टीम होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें