18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में एक बार फिर तैयार होगी महिला क्रिकेटरों की टीम

क्रिकेट विश्व कप में देश की बेटियों की जीत से प्रेरित होकर टीएमबीयू ने महिला क्रिकेट के प्रति रुचि दिखाई है

आरफीन जुबैर, भागलपुर

क्रिकेट विश्व कप में देश की बेटियों की जीत से प्रेरित होकर टीएमबीयू ने महिला क्रिकेट के प्रति रुचि दिखाई है. टीएमबीयू व कॉलेजों में महिला क्रिकेटरों की टीम एक बार फिर तैयार होगी. टीएमबीयू में 15 साल के बाद महिला क्रिकेट टीम मैदान पर उतरेगी. कॉलेजों व पीजी स्तर पर महिला क्रिकेट टीम बनाने की कवायद चल रही है. कुछ कॉलेज में महिला टीम की सूची तक तैयार हो गयी है. दूसरी तरफ विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर निर्देश दिया है. उन्होंने विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने निर्देशित किया है कि सभी पीजी विभागों व कॉलेजों को पत्र भेज कर महिला क्रिकेट टीम गठित करे. विवि के इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग लें.

विवि में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सालों से बंद

विवि में इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सालों से बंद है. यही नहीं पूर्व में खेल कैलेंडर से महिला इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता को भी हटा दिया गया था. विवि सत्र 2025-26 के तहत खेल कैलेंडर में इंटर कॉलेज महिला प्रतियोगिता को एक बार फिर से जोड़ा गया है.

विवि में पूर्व में तीन कॉलेज में बनी थी टीम

विवि के पूर्व खेल सचिव प्रो पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो प्रेमा झा के कार्यकाल में सत्र 2011-12 में टीएनबी, मारवाड़ी व एमएएम कॉलेज में महिला क्रिकेट टीम हुआ करती थी. विवि इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेती थी. एक-दो बार अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम गयी थी, लेकिन विवि प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं कराने से टीम बनना बंद हो गया. छात्राएं भी क्रिकेट से दूर हो गयीं.

मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में 18 दिसंबर से प्रतियोगिता

मारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में इंटर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कॉलेज खेल परिषद के साथ तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक की. प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन विवि स्टेडियम में किया जायेगा. सभी कॉलेजों व पीजी एथलेटिक्स यूनियन को पत्र भेजा जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला टीम प्रतियोगिता में भाग ले सके.

सभी कॉलेजों व पीजी विभाग को टीम बनाने लिए पत्र भेजा – खेल सचिव

विवि के खेल परिषद के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रभारी कुलपति के निर्देश पर सभी अंगीभूत, संबद्ध कॉलेजों व पीजी विभागों के हेड को पत्र भेजा गया है. पत्र के कहा गया कि कॉलेजों में महिला टीम का गठन करे. पीजी विभाग के हेड छात्राओं का चयन कर नाम पीजी एथलेटिक्स यूनियन कार्यालय को उपलब्ध कराये, ताकि पीजी टीम बन सके.

विवि प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने से टीम नहीं बन सकी – डॉ पुष्पा

जिला महिला क्रिकेट संघ की सचिव सह टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा दुबे ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो प्रेमा झा के कार्यकाल में महिला टीम बनी थी. इसके बाद से विवि प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किये जाने से टीम खत्म हो टूट गयी. महिला क्रिकेट प्रतियोगिता भी विवि में बंद हो गया. कहा कि जिला स्तर पर महिला टीम बनी थी. किट आदि की व्यवस्था खुद से कराते थे. तब जाकर महिला क्रिकेटर अभ्यास करने सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम आती थी, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया. इसके बाद से जिला की महिला टीम भी नहीं बन सकी. कहा कि विवि में महिला क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जो सराहनीय प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel