18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान में अब भूमिका निभायेंगे शिक्षक

अब जिले के वैसे विद्यार्थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ होंगे, उनके स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान करने में परामर्शी की भूमिका चिकित्सक की बजाय शिक्षक निभायेंगे

अब जिले के वैसे विद्यार्थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ होंगे, उनके स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान करने में परामर्शी की भूमिका चिकित्सक की बजाय शिक्षक निभायेंगे. ऐसे में अभिभावक को हॉस्पिटल जाने की बजाय स्कूल में ही निदान कराना आसान होगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंदबुद्धि विद्यार्थी समेत अन्य प्रकार के मानसिक संबंधी समस्या का निदान करने के लिए शिक्षकों को दक्ष करने की योजना तैयार किया गया है. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने लिखा पत्र

जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एवं जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, भागलपुर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि एनएमएचपी के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पत्र में बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला के उच्च विद्यालयों से एक शिक्षक को चिह्नित कर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण देना है, जो प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने संस्थानों में परामर्शी के रूप में कार्य करेंगे.

कल सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में मिलेगा प्रशिक्षण

यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 नवंबर मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से विक्टोरिया भवन, सदर अस्पताल, भागलपुर के सभागार में आयोजित होना है. चिह्नित 25 स्कूलों से 25 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर अपने स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करवाया जाये. प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित अन्य जानकारी 8709344087 पर निशांत आजाद, मनोविज्ञानी से संपर्क कर सकते हैं. बताया कि प्रशिक्षण के बाद अन्य जानकारी राज्य स्तर पर उपलब्ध करना सुनिश्चित किया जायेगा.

इन 25 स्कूलों के शिक्षक लेंगे प्रशिक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रिंसिपल से पत्राचार द्वारा संस्था से एक शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए नामित करवाना है, जो प्रशिक्षण के बाद मानसिक स्वास्थ्य परामर्शी के रूप में अपने संस्थानों में कार्य करेंगे. जगदीशपुर के एमएस धौरी, एमएस पुरैनी, यूएचएस महमदपुर, यूएमवी सैनो, हाई स्कूल बहतरा-राघोपुर, खरीक के इंटर स्कूल खरीक, इंटरस्तरीय विद्यालय भवनपुरा, मॉडल हाई स्कूल तुलसीपुर यमुनिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय बारी नाकी, सन्हौला के उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरिया महियामा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरा पाठकडीह, गांधी हाई स्कूल जामिन मुरहनी हाट, उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुटाहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिथना, यूएम हाई स्कूल गरहोतिया, हाई स्कूल सैदपुर, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल सैदपुर, गोपालपुर के एसबीसी हाई स्कूल, एसआरएनडीएलवाइ हाई स्कूल लतरा नवटोलिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंधेरी, यूजीएचएस शिवाडीह, यूएमएस-लैलख, सबौर के उच्च माध्यमिक स्कूल इंग्लिश, अपग्रेडेड एचएस भवनाथपुर, अपग्रेडेड एचएस कुरपट स्कूल के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel