15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बांटते, मूल्यों का संस्कार देते

टीएनबी कॉलेज के बॉटनी विज्ञान विभाग में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

टीएनबी कॉलेज के बॉटनी विज्ञान विभाग में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बांटते, बल्कि वे जीवन के मूल्यों का संस्कार भी देते हैं. शिक्षिका ऋचा प्रियदर्शिनी व श्वेता रॉय ने विद्यार्थियों का आभार जताते हुए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान मिस्टर फ्रेशर्स शुभम व मिस फ्रेशर्स श्रीयांशी बनी. मंच संचालन मृत्युंजय माही ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईशा सिन्हा, निवेदिता, एकता, सुमित, अनिमेष, संजीव, मिली चांदनी, रितु, शगुन, प्रियांशी, प्रज्ञा, कुणाल, नीलेश्वर सहित अन्य छात्रों ने अहम भूमिका निभायी. साइंसिया शोध पत्रिका के वॉल्यूम 18 का हुआ विमोचन टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में गुरुवार को मल्टीडिसीप्लिनरी साइंसिया हाफ इयरली पीर रिव्यू रिफ्रीड रिसर्च जर्नल जनवरी से जून अंक के वॉल्यूम 18 का विमोचन किया गया. मौके पर टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दीपू महतो, पूर्व वीसी प्रो फारूक अली, विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, डॉ शेफाली, डॉ आलोका कुमारी, भूपेंद्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश झा, मोहम्मद मुख्तार शोधार्थी, मो दानिश आदि मौजूद थे. प्रो फारूक अली ने 13 वर्षों तक प्रकाशन के लिए प्रकाशक मंडल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शोध पत्रिका बहुत महत्वपूर्ण जरिया है. कॉलेज के जूलॉजी विभाग में इसकी स्थापना हुई थी. इसका प्रकाशन सफाली समग्र विकास संस्थान की तरफ से लगातार किया जा रहा है. अगला अंक जुलाई से दिसंबर तक का प्रकाशित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel