17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अनियमितता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

जिला शिक्षा विभाग ने अनियमितता के आरोप में शिक्षिका रिंकू कुमारी को निलंबित कर दिया है

जिला शिक्षा विभाग ने अनियमितता के आरोप में शिक्षिका रिंकू कुमारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, मध्य विद्यालय दुधैला में कार्यरत शिक्षिका रिंकू कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने निलंबन की अवधि के दौरान विभाग को गुमराह कर नियमों का उल्लंघन किया. मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार, कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम पर दर्ज शिकायत में सामने आया कि रिंकू कुमारी विद्यालय में उपस्थित हुए बिना फर्जी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थीं. यह भी आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके पति विद्यालय का संचालन कर रहे थे. मामले की जांच रिपोर्ट और शिक्षिका द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को असंतोषजनक मानते हुए पहले उन्हें शिक्षिका के पद से निलंबित किया गया था. इसके बाद निलंबन की अवधि में शिक्षिका ने खुद को विशिष्ट शिक्षक (प्रभारी प्रधानाध्यापक) के पद पर योगदान देने का दावा किया, और इस दौरान उन्होंने दोनों पदों का वेतन प्राप्त किया. एक ओर जहां वह जीवन निर्वाह भत्ता के तौर पर वेतन ले रही थीं, वहीं विशिष्ट शिक्षक का वेतन भी प्राप्त कर रही थीं. विभाग का मानना है कि यह धोखाधड़ी और विभाग को गुमराह करने की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधित नियमावली 2024 के तहत विशिष्ट शिक्षक पद से भी निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel