सुलतानगंज प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम दो प्रमुख थीम हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा व निपुण बनेगा बिहार हमारा पर आधारित रहा. संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, सीखने की प्रगति तथा स्कूल में किये जा रहे शैक्षणिक प्रयासों के बारे में जानकारी दी. अभिभावकों के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गयी. शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति, घर में पढ़ाई के लिए सहयोगपूर्ण वातावरण, बच्चों की तुलना से बचने, टीवी व मोबाइल के सीमित उपयोग तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने पर अभिभावकों को प्रेरित किया . छात्र-छात्राओं को समय पर स्कूल भेजने और घर–स्कूल साझेदारी को लगातार मजबूत बनाए रखने पर बल दिया गया. बीइओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई. विद्यालय प्रधानाध्यापकों को नियमित पठन-पाठन के साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति, भाषा एवं गणित में निपुणता, समावेशी शिक्षा, शिक्षा को बाधित करने वाली समस्याओं पर अभिभावकों से संवाद कर समाधान की दिशा में पहल की जा रही है. संगोष्ठी में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव रखे और बच्चों के भविष्य निर्माण में विद्यालय को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.
विद्यालयों में अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी
प्रखंड जगदीशपुर के मवि बलुआचक, मवि दीननगर, मवि जगदीशपुर, मवि मुस्तफापुर हिन्दी, मवि पिस्ता, उर्दू मवि कुण्डी, मवि गंगटी दाउद वाट सहित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मासिक अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी ‘निपुण बनेगा बिहार हमारा’ तथा ‘हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा’ थीम पर सम्पन्न हुई. अभिभावकों व शिक्षकों में बच्चों के अधिगम स्तर, उपस्थिति, आवश्यक सहयोग तथा शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा हुई. अभिभावकों ने अपने सुझाव साझा किए तथा शिक्षकों से बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक, अभिभावक और सरकारी विभाग शिक्षा के तीन प्रमुख स्तंभ हैं जिनके केंद्र में बच्चे हैं. तीनों के समन्वित प्रयास से ही बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है. कार्यक्रम में आशुतोष चन्द्र मिश्र, अमित कुमार, अमित रंजन, राजकिशोर ठाकुर, सुभाष चंद्र पासवान, आनंद सिंह, प्रणव कुमार पांडेय, अनिता कुमारी, शीला कुमारी, राजन झा, गोपेश चन्द्र दास, अभिनाश सरोज, अमित कुमार सिंह, फूल कुमारी, दुर्गा कुमारी, अंजना कुमारी झा, बबीता कुमारी, नीलम कुमारी, जागृति कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

