गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय सियरगढ़ में सोमवार को छात्रों से सीमेंट ढुलाई कराने के मामले में मंगलवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार दास ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद संबंधित शिक्षिका गायत्री आर्या के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. जांच के दौरान छात्रों ने बताया कि शिक्षिका ने उन्हें 500 रुपये के दो नोट देकर मुरहन बाजार से सीमेंट लाने के लिए भेजा था. इस दौरान छात्र विद्यालय की पढ़ाई छोड़कर सीमेंट लाने गए, जिससे उनकी सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार उस समय विभागीय प्रशिक्षण में बाहर गए हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार, नियमित प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार व शिक्षिका गायत्री आर्या समेत विद्यालय के सभी पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्ट कहा कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अनुशंसा भेजी जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के अधिकारों को लेकर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है. अभिभावकों व ग्रामीणों में भी रोष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

