= एक होमगार्ड जवान को आयी आंशिक चोट, सीएचसी में कराया इलाज
प्रतिनिधि, बिहपुर
झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 रूमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम तेज बारिश के कारण एक बाइक सवार गिर गया. तभी झंडापुर थाना के संध्या गश्ती कर रहे एसआइ संजय पासवान बाइक सवार को उठाने के लिए गाड़ी रोका ही था कि तभी तेज रफ्तार तेल टैंकलॉरी बरौनी की तरफ जाने वाली झंडापुर गश्ती वाहन को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोड़दार था कि पुलिस गाड़ी का पीछे का दरवाजा चिपक गया. गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात एसआई संजय कुमार पासवान सहित चार होमगार्ड के जवान व एक ड्राइवर थे. वहीं, पुलिस गाड़ी में पीछे बैठे एक होमगार्ड के जवान चंदन कुमार को आंशिक चोट आयी है. जिसका इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर वाहन काफी तेज रफ्तार में था. जिस कारण यह हादसा हुआ. टैंकलॉरी चालक पूर्णिया जिला अंतर्गत मीरगंज निवासी आतीश कुमार को हिरासत में ले लिया गया. इस बाबत झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

