– पुलिस कर चुकी है आगाह, इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर मतदान केंद्र के अंदर जाएं
मतदान करते हुए सेल्फी लेना इस बार महंगा साबित हो सकता है. पहले चरण में संपन्न हुए मतदान के दौरान जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की, उन पर कड़ी कार्रवाई की गयी. ऐसे लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. पहले चरण में संपन्न हुए मतदान में कुछ लोगों ने मतदान करते हुए इवीएम के साथ सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पुलिस की नजर पड़ते ही कार्रवाई की गयी. पुलिस ने पूर्व में अलर्ट कर दिया है कि मतदान केंद्र के अंदर फोटो लेना या इवीएम के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ न करने और केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक डिवाइस नहीं जाने की अपील की है. पुलिस पदाधिकारियों से आमलोगों से अपील की है कि सेल्फी लेना हो तो मतदान केंद्र से बाहर निकल कर लें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें, इससे अन्य लोगों में भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को जारी किये गये हैं निर्देश
पुलिस मुख्यालय की ओर से विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सुरक्षाकर्मी प्रशासन द्वारा उपलब्ध वाहनों से ही समूह में आवागमन करेंगे और निर्धारित स्थल पर रहेंगे. हथियार-गोलियों की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करेंगे. चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी नागरिक का भोजन या वस्तु स्वीकार नहीं करेंगे और किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार पर टिप्पणी से बचेंगे. भोजन या विश्राम के दौरान एक-एक सुरक्षाकर्मी सतर्क रहेगा. मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम तक इवीएम की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी होगी. बिना आदेश मतदान भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा. पोलिंग पार्टी व मतदाताओं के प्रति शालीन व संयमित व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
एसएसपी ने कहा, भयमुक्त होकर करें मतदान
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने कहा है कि बूथों पर मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को भेज दिया गया है. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. धर्मशाला, सराय, गेस्ट हाउस और होटलों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. जिले की सीमाओं की सतत निगरानी और चेकिंग की जा रही है. एसएसपी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सभी लोग भयमुक्त हो कर अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

