31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रेलवे स्टेशन व पार्किंग एरिया की निगरानी बढ़ी

रेलवे सुरक्षा बल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन की निगरानी तेज कर दी है. स्टेशन के पार्किंग एरिया में भटकने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

रेलवे सुरक्षा बल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन की निगरानी तेज कर दी है. स्टेशन के पार्किंग एरिया में भटकने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. आरपीएफ टीम रोजाना इन एरिया में गश्ती कर रही है. यहां पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. यात्रियों के मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी की शिकायत के बाद आरपीएफ स्पेशल ड्राइव चला रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिदिन स्पेशल ड्राइव चल रहा है. आमलोग बिना किसी काम के स्टेशन नहीं आयें. स्टेशन आने से पहले प्लेटफॉर्म टिकट जरूर लें. इस अभियान के कारण स्टेशन के बाहर लगने वाले जमावड़े में कमी आयी है. रविवार को अभियान के दौरान एक मोबाइल चोर को पकड़ा गया था.

एक वर्ष में ट्रेन से मवेशी टकराने की 245 घटनाएं दर्ज, हो सकता है बड़ा हादसा

साहिबगंज-भागलपुर व भागलपुर-बाराहाट सेक्शन में ट्रेन से मवेशी टकराने व पत्थरबाजी जैसी घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में मालदा रेल मंडल में ट्रेन से मवेशी टकराव की 245 घटनाएं दर्ज की गयी हैं. इनमें से 25 मामले साहिबगंज-भागलपुर सेक्शन में सामने आये हैं. वहीं दो दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशी टकराने से से बड़ा हादसा टल गया. पटरी के दोनों ओर घेराबंदी का काम भी धीमी गति से चल रहा है. घेराबंदी के अभाव में पटरी के आसपास घूम रहे मवेशी पटरी पर चढ़ रहे हैं. वहीं स्थानीय लोग बेधड़क पटरी को पार करते हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने क लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने मवेशी को पटरी से दूर रखें. वहीं चेन खींचकर ट्रेन रोकना, लोगों द्वारा पटरी पार करना, ट्रेन पर पथराव, ट्रैक पर अतिक्रमण, पटरियों पर वस्तुएं रखना, सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़ व रेल परिसर के आसपास मवेशियों को चराने जैसे खतरनाक एवं असुरक्षित कार्य नहीं करने की अपील की जा रही है.

भागलपुर–बाराहाट सेक्शन में चलाया जागरूकता अभियान :पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से ट्रेन से मवेशी टकराव समेत पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पटरी के आसपास बसे स्थानीय निवासियों को मवेशी टकराव, पथराव, आपातकालीन चेन खींचना जैसी अवैध गतिविधियों के दुष्परिणामों को बताया जा रहा है. आठ जून को भागलपुर–बाराहाट सेक्शन के टेकानी, हाटपुरैनी, पोड़ैयाहाट व कोइली खुटाहा हाल्ट पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चला. लोगों को बताया गया कि पटरी से मवेशी व आमलोग दूर रहें. ट्रैक पर अवैध रूप से पार करने, पटरियों पर वस्तु रखने, सिग्नल यंत्रों के साथ छेड़छाड़ करने व रेलवे ट्रैक के समीप मवेशियों को चराने या बांधने से मना किया. जनता को बताया गया कि ऐसी गतिविधियां रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel