बिहार के भागलपुर में पंचायत समिति सदस्य से रंगदारी की मांग की गयी. पत्र भेजकर इस रंगदारी की मांग की गयी तो सनसनी फैल गयी. जमालपुर की लाल पहाड़ी पर पैसा लेकर पहुंचने का फरमान दिया गया. पीड़ित ने असरगंज थाना में आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पंचायत समिति सदस्य से मांगी रंगदारी
सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. पैसा लेकर 30 मई तक काली पहाड़ी जमालपुर बुलाया गया है. पैसा लेकर नहीं आने पर पवन कुमार यादव और उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी गयी है.
ALSO READ: Video: बिहार के सासाराम में धू-धू कर जला जूतों लदा ट्रक, हाईटेंशन तार से सटने पर हुआ हादसा
एक लेटर फेंका मिला, लिखी थी धमकी
पंसस पवन कुमार यादव ने बताया कि उनके आवास मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूमगंज ग्रामीण बैंक के समीप स्थित मकान में नीचे का कमरा बंद था. जिसे गुरुवार खोला, तो खिड़की के समीप एक पत्र फेंका मिला.
लेटर में क्या लिखा था?
कमरे के अंदर फेंके पत्र में लाल कलम से लिखा था – ”पवन तुमको 10 लाख रुपये लेकर काली पहाड़ी जमालपुर आना है, नहीं तो तुमको या तुम्हारे बेटा को गोली मारकर हत्या कर देंगे. अगर पुलिस को खबर की, तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. पत्र में लिखा गया है कि पैसा लेकर अकेला आना है. साथ में कोई नहीं होगा. 30 तारीख तक पैसा मिल जाना चाहिए. पहाड़ी माफिया, लाल सलाम…,” इस तरह लिखा पत्र कमरे में फेंका मिला है.
पुलिस के पास पहुंचा मामला, थानाध्यक्ष बोले…
रंगदारी भरा पत्र मिलने पर पंसस के पूरे परिवार में दहशत है. पंसस पवन कुमार यादव ने बताया कि मामले को लेकर असरगंज थाना में देर शाम आवेदन दिया गया है. असरगंज थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि आवेदन मिला है, घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेज कर मामले की जांच की जा रही है.