सुलतानगंज. दो दिन की बारिश से निमार्णाधीन सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 सड़क कीचड़मय होने से परेशानी हो रही है. वाहन चालक को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे वाहन फिसलन से दुर्घटना का शिकार होते-होते बच रहे है. दोपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है. बाइक सवार फिसल गिर कर चोटिल हो रहे हैं. कुछ महीनों से भागलपुर-सुलतानगंज एनएच-80 का चौड़ीकरण व सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि कार्य काफी सुस्त गति से हो रहा है. निर्माण कार्य के लिए सड़क पर जगह-जगह मिट्टी पड़ी है. आवागमन में परेशानी हो रही है. सड़क के एक भाग को पीसीसी कर दिया गया. दूसरा भाग कच्चा होने से जाम भी लगता है. पीसीसी सड़कों पर भी कुछ जगहों पर मिट्टी का जमाव है,जहां पुल बनाया जा रहा है. सड़क के एक भाग में मिट्टी होने से बारिश के बाद मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर फिसलन से कई बाइक सवार फिसल कर गिरे. कीचड़ व जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर शाहाबाद के सामने बारिश के कारण रोड पर एक से डेढ़ फीट पानी जमाव हो गया है.ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि बारिश से जलजमाव से परेशानी है.जल निकासी का कोई निकास नहीं रहने से परेशानी है. आने जाने वाले राहगीर को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नवगछिया के ढोलबज्जा बाजार में हर समय लगा रहता है. जाम से आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. फोर लेन से एक ही रास्ता मोहनपुर रुपौली पूर्णिया को जोड़ता है. वह ढोलबज्जा बाजार होकर गुजरता है. वहां पर घंटों जाम लगा रहता है. ड्राइवर राहुल कुमार बताते हैं कि बाजार में सड़क संकरी होने से प्राय जाम लगा रहता है. दुख भंजन शर्मा बताते हैं पैदल चलने वालों को घंटों लग जाता है. संतोष कुमार बताते हैं कि बाजार की सड़क इतनी सकरी है कि एक गाड़ी के अलावा बाइक भी नहीं निकल सकती है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं कि कभी-कभी तो ऐसा जाम लग जाता है कि घूम के जाना पड़ता है. ड्राइवर सनोज कुमार बताते हैं कि गाड़ी लेकर जब भी निकलते हैं, तो मन में भय बना रहता है कि ढोलबज्जा जाम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है