सुलतानगंज. प्रखंड के 67 स्कूलों को पीएम श्री योजना का लाभ मिलेगा. स्कूलों को चिह्नित कर संबंधित एचएम को निर्देशित किया गया है. योजना में जोड़े जाने के बाद बच्चों को सुविधा मिलने लगेगी. 150 प्रश्नों का जवाब देते हुए फॉर्मेट भर कराना है रजिस्ट्रेशन पीएम श्री योजना से जुड़े स्कूल को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है. बीआरसी के कर्मी ने बताया कि स्कूल प्रधान 150 प्रश्नों का जवाब दे फॉर्मेट भर रजिस्ट्रेशन करायेंगे. विद्यालय से संबंधित सभी जानकारी अपडेट कर रजिस्ट्रेशन करना है. डाटा एंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 54 स्कूलों को पीएम श्री से जोड़ा गया है, जिसकी सूची जारी की गयी है. शहरी क्षेत्र में 13 स्कूल हैं. बीआरसी के लेखापाल कृष्ण नंदन कुमार पासवान ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत आच्छादित स्कूल के प्रधानाध्यापक अविलंब रजिस्ट्रेशन कर लें. हाई स्कूल में वर्ग नौ में 2497 नया नामांकन सुलतानगंज प्रखंड में नया नामांकन तेजी से किया जा रहा है. अब तक 2497 नया नामांकन हो चुका है. लेखापाल ने बताया कि इंटर स्कूल खेरैहिया में सर्वाधिक नामांकन 240 बच्चों का अब तक हुआ है. उवि गनगनिया में 111, उवि कटहरा, कुमारपुर में 120 व उवि पैन में 110 नामांकन हुआ है. बाकी स्कूलों में नामांकन तेजी से किया जा रहा है. बच्चों के नामांकन में कोई गड़बड़ी नहीं हो, स्कूल एचएम को निर्देशित किया गया है. नामांकन रिपोर्ट हर दिन बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश स्कूल प्रधान को दिया गया है. प्रखंड में स्कूल के क्रियाशील और अक्रियाशील चापाकल की सूचना मांगी गयी है. नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मवि बलाहा पूरब में बार-बार चोरी हो रही है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने भवानीपुर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि आठ मई को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद ताला बंद कर घर निकल गये थे. नौ मई को विद्यालय खोलने के दौरान विद्यालय का मिनी गेट, कार्यालय, भंडार गृह, रसोईघर का ताला टूटा पाया और सभी बर्तन समेत खाना बनाने की सामग्री चोरी हो गयी है. इससे पूर्व भी विद्यालय में चोरी हुई है. प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है, लेकिन चोरी की घटना थम नहीं रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है