18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.एआइ की पढ़ाई के लिए छात्रों को मिलेंगे मेंटर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की पढ़ाई के लिए सीबीएसई स्कूल के छात्रों को मेंटर मिलेंगे. सीबीएसई ने नौवीं और 10वीं के छात्रों के लिए जिले के 172 स्कूलाें काे यह निर्देश दिया है

भागलपुर – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की पढ़ाई के लिए सीबीएसई स्कूल के छात्रों को मेंटर मिलेंगे. सीबीएसई ने नौवीं और 10वीं के छात्रों के लिए जिले के 172 स्कूलाें काे यह निर्देश दिया है. इसमें मेंटरशिप सहायता प्रदान करने, छात्रों के प्रश्नों और स्पष्टीकरण को संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बोर्ड ने सभी स्कूलों के लिए पंजीकरण लिंक जारी किया है. कहा कि पिछले दिनों आंकड़ा आया है कि कक्षा नौवीं व10वीं के बच्चे एआइ की पढ़ाई को अधिक उत्सुक हैं. इसके लिए 11 मार्च तक स्कूलों को छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है. रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होगा. मेंटर देने को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन मेंटरिंग सत्र का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाएगा.

डीबीटी लाभुक बच्चों के खातों से संबंधित त्रुटियों में सुधार का निर्देश

भागलपुर – जिले में बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनके बैंक खाते में त्रुटि होने के कारण उन्हें सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. माध्यमिक शिक्षा की निदेशक सह डीबीटी की नोडल पदाधिकारी साहिला ने सभी डीईओ, डीपीओ योजना आदि को सात दिनों के अंदर बच्चों के खातों से संबंधित त्रुटियों में सुधार करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि राज्य स्तर पर 1,86,926 बच्चों के खातों में त्रुटियां हैं. जिले में भी ऐसे बच्चों की संख्या सैकड़ों में है.

अपने विद्यालय में ही रह कर करायेंगे पठन-पाठन

भागलपुर. वैसे शिक्षक जिनकी प्रतिनियुक्ति दूसरे विद्यालयों में एक से लेकर आठवीं कक्षा तक की परीक्षा में वीक्षक सह मूल्यांकन कार्य के लिए किया गया है. वैसे शिक्षक आज गुरुवार को अपने मूल विद्यालय में रह कर पठन-पाठन से संबंधित कार्य को संपादित करेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना के संबंधित विभाग द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है.

प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन का आवंटन

भागलपुर – समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिये एसएसए मद में राज्य स्तर पर कुल 11628611791 रुपये राशि आवंटित की गयी है. भागलपुर जिले को कुल 250708572 रुपये की राशि आवंटित की गयी है. इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय यादव ने राज्य के सभी डीईओ और डीपीओ इइ एंड एसएसए के डीपीओ को निर्देश दिया गया है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि की समीक्षा कर वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.

ब्रॉड बैंड से जुड़ेंगे जिले के विद्यालय

भागलपुर – मौजूदा बजट में राज्य के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉड बैंड की सुविधा देने की बात कही गयी है. उक्त योजना को धरातल पर उतारने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग पटना के सचिव अजय यादव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से प्रधानाध्यापकों को डिजिटल केवाईसी के लिए आधार, फोटो, मोबाइल नंबर जैसे जानकारी के साथ फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel