टीएमबीयू में प्रोविजनल, अंकपत्र व रिजल्ट सुधार कराने आये विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल मचा रहा. दरअसल, मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दूर-दराज से प्रोविजनल, अंकपत्र पेंडिंग रिजल्ट सुधार कराने के लिए परीक्षा विभाग पहुंचे थे. विद्यार्थियों की लंबी कतार परीक्षा विभाग के बाहर लगी थी. उनलोगों को परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिए रोककर रखा गया था. लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस बाबत कतार में लगे विद्यार्थी आक्रोशित हो गये. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
कतार में लगे विद्यार्थियों ने बताया कि कहलगांव, नवगछिया, मंगेर, लखीसराय आदि जगहों से प्रोविजनल, अंकपत्र व पेंडिंग रिजल्ट में सुधार कराने आये हैं. उनलोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. बाहर ही रोका जा रहा है. कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि प्रोविजनल विवि से नहीं दिया गया है. कॉलेज जाने पर विवि भेजा जाता है. विवि आने पर संबंधित कॉलेज भेजा जाता है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रोविजनल संबंधित कॉलेजों को भेजा जा चुका है. कुछ विद्यार्थी वर्ष 2011-12 का प्रोविजनल लेने पहुंचे है. जबकि उनलोगों का डिग्री कॉलेजों को भेजा जा चुका है. सभी विद्यार्थियों का काम हो रहा है. कर्मचारी की कमी है, लेकिन विद्यार्थी आवेदन देते ही दस्तावेज मांगने लगते हैं. विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया था. सभी का काम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

