भागलपुर टीएमबीयू में पैट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों व संगठनों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसे लेकर गुरुवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने विवि में हंगामा किया. विवि प्रशासन भवन स्थित सभी शाखा को करीब दो घंटे तक बंद करा दिया. डीएसडब्ल्यू व परीक्षा नियंत्रक को विवि से बाहर कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विवि प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. दूर-दराज से काम कराने आये छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ी. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार व सीनेट सदस्य डॉ आनंद मिश्रा के पहल पर आंदोलित छात्रों व परीक्षा नियंत्रक के बीच मामले को लेकर वार्ता हुई. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने परीक्षा नियंत्रक को पांच मार्च तक गड़बड़ी को सुधार करने की मांग की. इस बाबत छात्र नेता ने मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि छात्रों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाता है, तो संगठन आंदोलन करेगा. जबकि छात्र राजद के कुछ कार्यकर्ता का कहना था कि पूर्व में पेट परीक्षा में 16 नंबर ग्रेस दिया गया था. इस बार भी ग्रेस अंक दी जाये. बता दें कि विवि ने पेट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर ऑनलाइन आवेदन तीन मार्च तक मांगा है. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर तीन दर्जन से अधिक आवेदन विवि को प्राप्त हुआ है. पूरे मामले को पैट परीक्षा संचालन कमेटी के समक्ष भेजा जा रहा है. कमेटी के निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया की जायेगी. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पेट परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है. अविलंब परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को दूर करने की मांग की है. परिषद के विवि अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि पैट परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी होना विश्वविद्यालय की उदासीन रवैया को दर्शाता है. कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी, ईवीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग एवं महिला वर्ग का आरक्षण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है. मौके पर प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, अनुज चौरसिया, अमन रॉय, ऋषि महतो, कपश शर्मा, राजीव रंजन प्रभाकर, सूर्य प्रताप, आदर्श, नेहा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

