टीएमबीयू के सीनेट हॉल में डिग्री नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. विद्यार्थियों का कहना था कि 85वां, 86वां व 87वां छात्र दरबार में डिग्री के लिए आवेदन किया था, लेकिन डिग्री नहीं दी गयी. मौके पर मौजूद सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ गौतम कुमार ने आक्रोशित विद्यार्थियों को शांत कराया. भरोसा दिलाया कि डिग्री नहीं मिलने का कारण पता किया जा रहा है. उन विद्यार्थियों से छात्र दरबार में किये आवेदन की कॉपी फिर से ली. उधर, 87वां छात्र दरबार के लिए कुल दो सौ आवेदन प्राप्त हुए थे. 55 डिग्री ही प्रदान की गयी. शेष डिग्री बनकर तैयार है, लेकिन प्रभारी कुलपति का हस्ताक्षर नहीं हुआ था. इसके अलावा छात्र दरबार में पीजी के एक पेंडिंग रिजल्ट सुधार कर विद्यार्थी को दिया गया. वहीं, छात्र दरबार में आये छात्र-छात्राओं ने कहा कि 86वां छात्र दरबार के तहत अक्तूबर में ही आवेदन दिया था. तब से लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन डिग्री नहीं मिली है. छात्रा ने कहा कि डिग्री नहीं मिलने से नौकरी संबंधित आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. दूसरे विद्यार्थियों ने कहा कि 85वां छात्र दरबार में आवेदन किया था. उन्हें अबतक डिग्री नहीं मिल पायी है. सहायक परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी विद्यार्थियों का आवेदन लिया गया है. कुछ की डिग्री बन कर तैयार थी. उसे उपलब्ध कराया गया हे. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी साह, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

