14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आंबेडकर विचार विभाग के जर्जर भवन पर छात्रों का फूटा गुस्सा

टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विचार विभाग के छात्रों ने गुरुवार को विवि पहुंच कर प्रदर्शन किया. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे का पुतला दहन किया

टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विचार विभाग के छात्रों ने गुरुवार को विवि पहुंच कर प्रदर्शन किया. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे का पुतला दहन किया. उनका गुस्सा विभाग के जर्जर भवन और इसे दुरुस्त करने के प्रति विवि प्रशासन की उदासीनता को लेकर था. प्रदर्शन कर रहे छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने बताया कि लगभग 15-20 दिन पहले कुलपति को लिखित आवेदन देने के बाद भी विवि प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. कुलसचिव से मिलने के बाद कोई ठोस पहल नहीं होने से छात्र आक्रोशित थे. कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है. ह्रषिकेश प्रकाश ने बताया कि सात दिनों के भीतर कार्रवाई शुरू नहीं होने पर अगले चरण में बड़ा आंदोलन होगा. मौके पर विवि अध्यक्ष आर्यन सिंह राठौड़, पूर्व छात्र नेता प्रवीण ठाकुर, टीएनबी कॉलेज के महासचिव रमन राठौड़, सबौर कॉलेज अध्यक्ष शुभम कुमार, मुरारका कॉलेज अध्यक्ष नवल कुमार, उज्ज्वल, रूप प्रताप, मोहित झा, अभिषेक, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel