17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या उत्थान योजना के आवेदन में सुधार कराने आयीं छात्राओं व अभिभावकों ने किया हंगामाकन्या bhagalpur news. उत्थान योजना के आवेदन में सुधार कराने आयीं छात्राओं व अभिभावकों ने किया हंगामा

टीएमबीयू में पिछले तीन दिनों से कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ बड़ी संख्या में जुट रही है

टीएमबीयू में पिछले तीन दिनों से कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ बड़ी संख्या में जुट रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन प्रथम मंजिला स्थित शाखा के बाहर कन्या उत्थान योजना के आवेदन में सुधार कराने आयीं छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया. शाखा बंद रहने पर आक्रोशित अभिभावकों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया. मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया. इस बाबत अभिभावक व सुरक्षा गार्ड के बीच तनातनी तक की नौबत आ गयी. बताया जा रहा है कि पांच सितंबर तक ही कन्या उत्थान पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि है. चर्चा है कि तिथि बढ़ भी सकती है.

सूचना मिलने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और अभिभावकों व छात्राओं को शांत कराया. कहा कि सभी दस्तावेज संबंधित कॉलेजों में जमा लिया जायेगा. इसे लेकर कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है. कहा कि ग्राउंड फ्लोर स्थित काउंटर पर सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक के कहने के बाद भी छात्राएं व अभिभावक शाखा के बाहर आवेदन में सुधार कराने के लिए डटे रहे. दूसरी तरफ विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने विद्यार्थियों के लिए नोटिस जारी कर कहा कि जिन छात्राओं के आवेदन में त्रुटि है वह अपने आधार कार्ड का फोटोकॉपी, स्नातक पार्ट थ्री का अंक पत्र अपने संबंधित कॉलेजों में जमा कराये. विवि में भीड़ ना लगाये. इस बाबत कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखा गया है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अवकाश में भी परीक्षा विभाग खोल कर छात्राओं प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला का निष्पादन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel