टीएमबीयू में पिछले तीन दिनों से कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ बड़ी संख्या में जुट रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन प्रथम मंजिला स्थित शाखा के बाहर कन्या उत्थान योजना के आवेदन में सुधार कराने आयीं छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया. शाखा बंद रहने पर आक्रोशित अभिभावकों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया. मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया. इस बाबत अभिभावक व सुरक्षा गार्ड के बीच तनातनी तक की नौबत आ गयी. बताया जा रहा है कि पांच सितंबर तक ही कन्या उत्थान पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि है. चर्चा है कि तिथि बढ़ भी सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

