मारवाड़ी कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर तदर्थ समिति बनाया गया है. इसके संयोजक डॉ संजय कुमार जायसवाल होंगे. डॉ जायसवाल पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन को लेकर आगे की प्रक्रिया करेंगे. कहा कि नैक मूल्यांकन कराने के लिए कॉलेज प्रशासन गंभीर है. आने वाले दिनों में नैक तैयारी को लेकर भी कई और समिति गठित की जा सकती है. कमेटी में डॉ संगीत कुमार को संयोजक बनाया गया है. जबकि डॉ अनादि प्रसाद सिंह व डॉ प्रभात वल्स सदस्य है.
शैक्षणिक प्रभारी मनोनीत
मारवाड़ी कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए शैक्षणिक प्रभारी मनोनीत किया गया है. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने बताया कि डॉ विकल कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए कॉलेज का शैक्षणिक प्रभारी मनोनीत किया गया है.
कॉलेज को एनआइआरएफ से रैंकिंग कराने की कवायद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मारवाड़ी कॉलेज को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आइआरएफ) से रैंकिंग कराने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. प्राचार्य प्राे संजय कुमार झा ने कहा कि सालों से कॉलेज का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क से रैंकिंग नहीं कराया गया है. रैंकिंग हो जाने से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अनुदान भी मिलेगा. रैंकिंग हो जाने से एक क्लिक पर मारवाड़ी कॉलेज को देश भर में देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है